चंदौली :जिले की मुगलसराय कोतवाली पुलिस अंतर्राज्यीय चोर गैंग का खुलासा कर एक चोर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पकड़े गए चोर की निशानदेही पर एक पिकअप और 5 बाइक भी बरामद की है. पकड़े गए चोर के खिलाफ वाराणसी जिले के कई थानों में लगभग 18 मुकदमें दर्ज हैं. दरअसल, शुक्रवार की रात मुखबिर की सूचना पर मुगलसराय पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी.
इस दौरान चकिया चौराहे के पास से वाराणसी के धरसौना निवासी एक शातिर चोर इंद्रजीत सिंह को पीआरवी की टीम ने धर दबोचा. पकड़े गए चोर को पुलिस मुगलसराय कोतवाली ले आई. पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया वाराणसी नंबर की चोरी की एक गाड़ी टाटा 207 लेकर वह बिहार बेंचने जा रहा था. पकड़े गए अभियुक्त ने बताया कि उसके साथ चोरों का एक पूरा गैंग काम करता है. चोर गैंग वाराणसी व आसपास के स्थानों पर वाहनों को चुराकर अलग-अलग स्टेशन के स्टैंड पर रख देते थे. बाद में इन चोरी के वाहनों को बिहार ले जाकर सस्ते दामों पर बेंच देते थे.