उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाहन चोर गैंग का सरगना पुलिस के हत्थे चढ़ा, 5 बाइक व एक पिकअप बरामद - चंदौली में अंतर्राज्यीय चोर गिरफ्तार

चंदौली जिले में पुलिस ने चेंकिंग के दौरान अंतर्राज्यीय चोर गैंग के सरगना को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए शातिर पर वाराणसी में लगभग 18 मुकदमें दर्ज हैं.

वाहन चोर गैंग का सरगना पुलिस के हत्थे चढ़ा
वाहन चोर गैंग का सरगना पुलिस के हत्थे चढ़ा

By

Published : Sep 5, 2021, 9:36 PM IST

चंदौली :जिले की मुगलसराय कोतवाली पुलिस अंतर्राज्यीय चोर गैंग का खुलासा कर एक चोर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पकड़े गए चोर की निशानदेही पर एक पिकअप और 5 बाइक भी बरामद की है. पकड़े गए चोर के खिलाफ वाराणसी जिले के कई थानों में लगभग 18 मुकदमें दर्ज हैं. दरअसल, शुक्रवार की रात मुखबिर की सूचना पर मुगलसराय पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी.

इस दौरान चकिया चौराहे के पास से वाराणसी के धरसौना निवासी एक शातिर चोर इंद्रजीत सिंह को पीआरवी की टीम ने धर दबोचा. पकड़े गए चोर को पुलिस मुगलसराय कोतवाली ले आई. पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया वाराणसी नंबर की चोरी की एक गाड़ी टाटा 207 लेकर वह बिहार बेंचने जा रहा था. पकड़े गए अभियुक्त ने बताया कि उसके साथ चोरों का एक पूरा गैंग काम करता है. चोर गैंग वाराणसी व आसपास के स्थानों पर वाहनों को चुराकर अलग-अलग स्टेशन के स्टैंड पर रख देते थे. बाद में इन चोरी के वाहनों को बिहार ले जाकर सस्ते दामों पर बेंच देते थे.

इस संबंध में सीओ सदर अनिल राय ने बताया, कि शातिर वाहन चोर गैंग के सरगना इंद्रजीत के ऊपर वाराणसी में ही लगभग डेढ़ दर्जन मामले दर्ज हैं. सीओ ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त ने गाजीपुर और बिहार में चोरी की गाड़ियां छिपाईं थीं. जिसमें से एक पिकअप और 5 बाइक को पुलिस ने बरामद किया है. अभियुक्त से पूछताछ की जा रही है, अभी और भी गाड़ियां बरामद होने की संभावना है.

इसे पढ़ें- जनता को महामूर्ख बताने वाले सपा विधायक पर मुकदमा दर्ज, ये था मामला..

ABOUT THE AUTHOR

...view details