उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली: फर्जी कंपनी बनाकर करोड़ों की ठगी करने वाला गिरफ्तार - करोड़ों की ठगी करने वाला गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के चंदौली में एक जालसाज को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जो फर्जी कंपनी बनाकर लोगों को उनके पैसे दोगुना करने का झांसा देकर ठगी का काम करता था.

गिरफ्तार जालसाज सरताज.

By

Published : Jul 23, 2019, 9:36 PM IST

चन्दौली:पुलिस ने चिटफण्ड कंपनी बनाकर जालसाजी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार जालसाज ने चंदौली के आसपास के सैकड़ों लोगों के साथ पैसा दोगुना बनाने के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी कर चुका है.

घटना की जानकारी देते सीओ.

करोड़ों रुपये की ठगी करने वाला जालसाज गिरफ्तार-

  • चंदौली के धानापुर का रहने वाला है जालसाज सरताज आलम.
  • 2013 में निजी निवेशक कंपनी इवरग्रीन इंफ्राजोन इंडिया बनाई.
  • सरकार की नजर पड़ने पर कंपनी का नाम बदल दिया.
  • 2014 में नया नाम इवरग्रीन एग्रो मल्टी स्टेट कोऑपरेटिव सोसायटी हो गया.
  • जिसे प्रदेश के तमाम जिलों में स्थापित किया गया.
  • कॉरपोरेट कंपनी की तर्ज पर इसका सेटअप तैयार किया और एक जिले में पांच से छह ब्रांच ऑफिस बनाया.
  • एक मैनेजर, एक कैशियर और दो एरिया मैनेजर के एजेंट की नियुक्ति की गई.
  • एजेंटों को 10 से 30 प्रतिशत कमीशन मिलता था.
  • एफडी (एकमुश्त) और रिकरिंग (किश्तों में) दो तरीके से जमा होता था पैसा.
  • ऐसे कई खाताधारकों को सरताज ने चेक भी दिया था, लेकिन वे सभी चेक बाउंस हो गए.

जालसाली करने वाले गिरोह का सरगना सरताज गिरफ्तार हो चुका है. उसके अन्य सहयोगियों को भी बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
-त्रिपुरारी पांडेय,सीओ सिटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details