उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस के हत्थे चढ़ा चंदौली का शातिर अपराधी - chandauli police

पंचायत चुनाव को लेकर चंदौली पुलिस विशेष अभियान चला रही है. इस दौरान पुलिस ने जनपद के चुनिंदा अपराधियों में से एक छोटक सोनकर को गिरप्तार कर लिया है. पुलिस को कई मामलों में सोनकर की तलाश थी. सोनकर के पास से एक देसी तमंचा बरामद हुआ है.

गिरफ्तार अपराधी
गिरफ्तार अपराधी

By

Published : Apr 6, 2021, 3:40 PM IST

चंदौली: मंगलवार को मुगलसराय पुलिस ने जनपद के नामी अपराधी छोटक सोनकर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के लिए यह कार्रवाई इसलिए भी अहम कही जा रही है, क्योंकि छोटक सोनकर की गिनती जिले के 10 चुनिंदा अपराधियों में की जाती है. पुलिस ने सोनकर के पास से 315 बोर का एक देसी तमंचा भी बरामद किया है.

पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस चला रही अभियान

पंचायत चुनाव के मद्देनजर एसपी अमित कुमार की अगुआई में चंदौली पुलिस पिछले कई दिनों से अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चला रही है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ कई धारों में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस को छोटक सोनकर की तलाश काफी दिनों से थी. लेकिन मंगलवार को जब पुलिस अपने एक मुखबिर की सूचना पर एफसीआई गोदाम पहुंची तो वहां छुपे छोटक सोनकर पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस ने बताया कि सोनकर दुल्हीपुर क्षेत्र का रहने वाला है और चंदौली के 10 चुनिंदा अपराधियों में उसका नाम गिना जाता है.

पढ़ें:पंचायत चुनाव: पुलिस ने 12 लोगों पर की गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई

पूछताछ में सोनकर ने कबूला अपना जुर्म

पूछताछ में सोनकर ने अपना गुनाह कबूल करते हुए कहा कि वह रात के समय रिवॉल्वर दिखाकर राहगीरों को लूटता था. पुलिस ने बताया कि सोनकर के खिलाफ छह से अधिक मुकदमे दर्ज हैं.


ABOUT THE AUTHOR

...view details