चंदौली: सोमवार को पशु तस्करी मामले में अलीनगर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. डीसीएम पर लाद कर ले जा रहे गोवंशों के साथ एक अभियुक्त को अवैध हथियार के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने डीसीएम से 9 राशि गोवंश जिंदा व 3 राशि गोवंश मृत सहित 1 तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. फिलहाल, पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें-पुलिस ने धोखाधड़ी करने वाले 4 शातिरों को किया गिरफ्तार
पुलिस हिरासत में पशु तस्कर
दरसअल, एसपी अमित कुमार के निर्देश पर जनपद चन्दौली में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में जनपद की अलीनगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक पशु तस्कर बिहार के रास्ते बंगाल जाने की फिराक में है. सूचना पर पुलिस ने चंद्रखा पुल एनएच-2 के पास से एक पशु तस्कर को गिरफ्तार किया. साथ ही पुलिस ने डीसीएम को अपने कब्जे में ले लिया है.
ये भी पढ़ें-नशीला पदार्थ खिलाकर बदमाशों ने लूटी ट्रैक्टर-ट्रॉली, मुकदमा दर्ज
विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज
इस संबंध में अलीनगर थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त का नाम बाबर है, जो कि जिला प्रतापगढ़ का रहने वाला है. थाना प्रभारी ने बताया कि अभियुक्त के पास से एक डीसीएम नंबर UP 66E 9901, 9 राशि गोवंश जिंदा व 3 राशि गोवंश मृत, 1 अदद तमंचा 315 बोर व 2 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया है. अभियुक्त को संबंधित धाराओं में जेल भेजा जा रहा है.