वाराणसी/चंदौली : वाराणसी की पुलिस ने चेन स्नैचर गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस मामले में पुलिस ने 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है जो कि जनपद चंदौली के रहने वाले हैं. वहीं पुलिस ने अभियुक्तों के पास से सोने की 3 चेन, 3 जोड़ी झाला, 1 जोड़ी टॉप्स और एक बाइक बरामद किया है. फिलहाल पुलिस अभियुक्तों पर विभिन्न धाराओं में कार्रवाई करने की बात कह रही है.
मुखबिर से मिली सूचना
वाराणसी पुलिस के अनुसार, गश्त के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि करौंदी चौराहे पर मौजूद बाइक सवार 2 युवकों की गतिविधियां संदिग्ध हैं. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके पर जा कर दोनों युवकों को पकड़ कर पूछताछ की. पूछताछ में दोनों युवकों ने बताया कि वे वाराणसी में बाइक से घूम-घूम कर महिलाओं के चेन और जेवर छीनते हैं और बाद में सर्राफ अमित वर्मा को बेच देते हैं. अमित उन्हें लूटे गए जेवर की कीमत का अधिकतम 60 प्रतिशत देता है. अमित से मिले पैसे को दोनों आपस में आधा-आधा बांट लेते हैं.