उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली के चेन स्नैचर को वाराणसी पुलिस ने दबोचा, 3 गिरफ्तार - police arrested chen snecher

वाराणसी की पुलिस ने चेन स्नैचर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त जनपद चन्दौली के रहने वाले हैं. वहीं गिरफ्त में आए इस्लाम के खिलाफ चंदौली में 6 और लंका थाने में 2 मुकदमे दर्ज हैं.

3 अभियुक्तों को गिरफ्तार
3 अभियुक्तों को गिरफ्तार

By

Published : Apr 1, 2021, 8:37 PM IST

वाराणसी/चंदौली : वाराणसी की पुलिस ने चेन स्नैचर गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस मामले में पुलिस ने 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है जो कि जनपद चंदौली के रहने वाले हैं. वहीं पुलिस ने अभियुक्तों के पास से सोने की 3 चेन, 3 जोड़ी झाला, 1 जोड़ी टॉप्स और एक बाइक बरामद किया है. फिलहाल पुलिस अभियुक्तों पर विभिन्न धाराओं में कार्रवाई करने की बात कह रही है.

मुखबिर से मिली सूचना

वाराणसी पुलिस के अनुसार, गश्त के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि करौंदी चौराहे पर मौजूद बाइक सवार 2 युवकों की गतिविधियां संदिग्ध हैं. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके पर जा कर दोनों युवकों को पकड़ कर पूछताछ की. पूछताछ में दोनों युवकों ने बताया कि वे वाराणसी में बाइक से घूम-घूम कर महिलाओं के चेन और जेवर छीनते हैं और बाद में सर्राफ अमित वर्मा को बेच देते हैं. अमित उन्हें लूटे गए जेवर की कीमत का अधिकतम 60 प्रतिशत देता है. अमित से मिले पैसे को दोनों आपस में आधा-आधा बांट लेते हैं.

गिरफ्तार अभियुक्त पर पहले से मुकदमा दर्ज

आपको बता दें कि गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान पीडीडीयू नगर की रविनगर कॉलोनी निवासी सराफ अमित वर्मा, पीडीडीयू नगर के मोहम्मद इस्लाम और छित्तमपुर के बाबा सिंह पटेल के रूप में हुई है. वहीं गिरफ्त में आए इस्लाम के खिलाफ चंदौली में 6 और लंका थाने में 2 मुकदमे दर्ज हैं.

इसे भी पढ़ें - सीसीटीवी में कैद हुई आदर्श नगर इलाके में कार चोरी की वारदात

ABOUT THE AUTHOR

...view details