उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बबुरी पुलिस ने चापड़ के साथ वांछित को किया गिरफ्तार - बबुरी पुलिस

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में पुलिस ने वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. उसके पास से एक चापड़ भी बरामद किया गया है. फिलहाल, मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है.

Baburi police arrested an accused with chapad
बबुरी पुलिस ने चापड़ के साथ वांछित को किया गिरफ्तार.

By

Published : Apr 5, 2021, 4:25 PM IST

चंदौली: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर अपराध और अपराधियों पर प्रभावी लगाम लगाने के लिए लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही वांछित अभियुक्तों की तलाश की जा रही है. इसी क्रम में बबुरी निवासी एक वांछित सूबेदार को चापड़ के साथ गिरफ्तार किया गया है.

अपराधियों के खिलाफ चल रहा अभियान
पिछले दिनों आईजी वाराणसी एसके भगत ने पंचायत चुनाव के बाबत मीटिंग के दौरान सभी थाना प्रभारियों सहित आलाधिकारियों को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए जरूरी टिप्स दिए थे. अपराधियों को जेल भेजने की कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए थे. इसी क्रम में मुखबिर की सूचना पर नगई टावर के पास से वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके पास से एक अदद चापड़ भी पुलिस ने बरामद किया है.

पढ़ें:मुख्तार को लाने रोपड़ के लिए पुलिस टीम रवाना, PAC भी साथ


आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज
इस बाबत बबुरी थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ धारा 4/25 आर्म्स एक्ट का मुकदमा पंजीकृत किया गया है. इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details