चंदौली: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर अपराध और अपराधियों पर प्रभावी लगाम लगाने के लिए लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही वांछित अभियुक्तों की तलाश की जा रही है. इसी क्रम में बबुरी निवासी एक वांछित सूबेदार को चापड़ के साथ गिरफ्तार किया गया है.
अपराधियों के खिलाफ चल रहा अभियान
पिछले दिनों आईजी वाराणसी एसके भगत ने पंचायत चुनाव के बाबत मीटिंग के दौरान सभी थाना प्रभारियों सहित आलाधिकारियों को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए जरूरी टिप्स दिए थे. अपराधियों को जेल भेजने की कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए थे. इसी क्रम में मुखबिर की सूचना पर नगई टावर के पास से वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके पास से एक अदद चापड़ भी पुलिस ने बरामद किया है.