चंदौली :जिले में सदर कोतवाली पुलिस ने ब्लड (Blood) की तस्करी करने वाले एक शातिर को गिरफ्तार किया है. ब्लड की तस्करी करने वाला शातिर अंतरराज्यीय तस्कर है. वह यूपी के वाराणसी से ब्लड खरीदकर बिहार राज्य में बेंच देता था. पुलिस ने ब्लड तस्कर के पास से 3 यूनिट ब्लड भी बरामद किया है. मिली जानकारी के अनुसार, चंदौली जिले की सदर कोतवाली पुलिस मंगलवार की देर रात को बबुरी मोड़ के पास चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान एक बाइक सवार उधर से गुजरा, बाइक पर दो लोग सवार थे. पुलिस को देखते ही बाइकर ने भागने का प्रयास किया.
बचकर भाग रहे शातिर को पुलिस ने पीछा करके पकड़ लिया, जबकि बाइक पर बैठा एक व्यक्ति भागने में सफल रहा. ब्लड तस्कर का नाम पंकज तिवारी है, वह चंदौली जिले के हथियानी गांव का रहने वाला है. आरोपी के पास से तीन यूनिट ब्लड मिला है. आरोपी के पास से बरामद ब्लड 'A+' और 'O+' ग्रुप का है, जिसकी मात्रा 600 ML है. पूछताछ के दौरान आरोपी ने ब्लड तस्करी की बात कबूल की है. उसने बताया कि वाराणसी के लहुराबीर स्थित आइएमए(Indian Medical Association) के ब्लड बैंक से वह आनंद सिंह नाम के व्यक्ति से 2,000 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से ब्लड खरीदता था.