चंदौली: जिले के सैयदराजा पुलिस ने 8 वर्ष के बच्चे के अपहरण की घटना का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. सभी अपहरणकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.
चंदौली: 8 वर्षीय बच्चे का अपहरण, तीन बदमाश गिरफ्तार
यूपी के चंदौली जिले में तीन बदमाशों ने घर के बाहर खेल रहे 8 वर्षीय बच्चे का अपहरण कर लिया. पुलिस ने रणनीति बनाकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.
फिरौती की मांग की
मामला सैयदराजा थाना क्षेत्र का है. गुरुवार शाम 8 वर्षीय बच्चा घर के बाहर खेल रहा था, तभी बदमाशों ने बच्चे का अपहरण कर लिया. काफी खोजबीन के बाद भी जब बच्चा नहीं मिला तो परिजनों में लापता होने की सूचना थाने में दर्ज कराई. देर रात बच्चे के पिता के पास अपहरणकर्ता ने फोन किया और 8 लाख रुपये फिरौती की मांग की.
चंदौली पुलिस ने सीओ सदर और एसओ सैयदराजा के नेतृत्व में टीम गठित की. टीम ने योजनाबद्ध तरीके से अपहरणकर्ताओं को रकम देने के लिए निर्धारित स्थान पर बुलाया. अपहरणकर्ताओं के पहुंचते ही पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया. गुलजार, अंसारी व दुधारी तीनों आरोपी सैयदराजा थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं. पुलिस ने सभी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.