उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली: होली को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट, हुड़दंगियों भेजे जाएंगे जेल

उत्तर प्रदेश के चंदौली डीएम और एसपी ने होली त्योहार के मद्देनजर विभिन्न समुदाय के प्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों के साथ बैठक की. इस बैठक में उन्होंने लोगों से त्योहार को शांति और सौहार्दपूर्ण मनाने की अपील की है.

etv bharat
डीएम और एसपी ने लोगों के साथ की बैठक.

By

Published : Mar 6, 2020, 9:45 AM IST

चन्दौली: रंगों का त्योहार होली नजदीक है. इस त्योहार को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने अभी से कमर कस ली है. डीएम और एसपी लगातार जिले के अलग-अलग हिस्सों में विभिन्न समुदाय के लोगों के साथ बैठक कर लोगों से शांति और सौहार्दपूर्वक होली मनाने की अपील कर रहे हैं.

डीएम और एसपी ने लोगों के साथ की बैठक.

अशांति न फैलाने की चेतावनी

जिले के आलाअधिकारी लोगों से होली का त्योहार शांतिपूर्वक मनाने की अपील तो कर ही रहे हैं. साथ ही साथ किसी भी तरह का हुड़दंग और अशांति न फैलाने की चेतावनी भी दे रहे हैं. दरअसल पिछले दिनों सीएए और एनआरसी को लेकर जिस तरह से सूबे के अलग-अलग हिस्सों में हिंसक घटनाएं हुईं. उसको देखते हुए जिला प्रशासन के सामने होली का त्योहार शांतिपूर्वक संपन्न कराने की चुनौती भी है.

होली दहन की समितियों से हम बात कर रहे हैं. अवैध शराब के खिलाफ भी अभियान चला रहे हैं. हमारी कोशिश होगी कि होली के दिन पुलिस गस्त पर रहेगी. जो भी हुड़दंग करते नजर आएंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी.

-हेमंत कुटियाल, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details