उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

चंदौली: नहीं रुक रही ओवरलोडिंग, 10 ट्रक सीज

By

Published : Oct 22, 2019, 7:54 AM IST

उत्तर प्रदेश के चंदौली में पुलिस ने खनन माफिया और ओवरलोडिंग ट्रकों पर कार्रवाई करते हुए अभियान चलाया. इस दौरान 50 ट्रकों पर कार्रवाई की गई, जिनमें से 10 ट्रकों को सीज किया गया.

ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ चला अभियान.

चंदौली:जनपद में पुलिस की कार्रवाई से खनन माफिया और ट्रक मालिकों में हड़कंप मच गया. सीओ सिटी के नेतृत्व में खनन अधिकारी, एआरटीओ और प्रवर्तन की टीम ने ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ अभियान चलाकर 50 से ज्यादा ट्रकों पर कार्रवाई की, जबकि 10 से ज्यादा ट्रकों को सीज कर दिया.

ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ चला अभियान.

ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ चला अभियान

  • बिहार से बालू लेकर चंदौली के रास्ते वाराणसी, गाजीपुर समेत पूर्वांचल भर में बालू की सप्लाई की जाती है.
  • हालांकि इस दौरान ट्रकों पर मानक से ज्यादा बालू लदा होता है.
  • जनपद में खनन माफियाओं का एक सिंडिकेट काम कर रहा है.
  • इनकी मदद से खनन माफिया लोकेशन लेकर बालू लदे ओवरलोडिंग ट्रकों को पास करा रहे हैं और सरकार के राजस्व को चूना लगा रहे हैं.
  • सीओ सिटी ने सोमवार को अभियान चलाकर 50 से ज्यादा ट्रकों पर कार्रवाई करते हुए 10 से ज्यादा ट्रकों को सीज कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details