उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शातिर अपराधी की गिरफ्तारी बनी गले की हड्डी, परिजनों ने पुलिस पर लगाए सोने की चेन चोरी के आरोप - सोने की चेन चोरी के आरोप

चंदौली में एक इनामी अपराधी की गिरफ्तारी के मामले में पुलिस पर गंभीर आरोप लगे हैं. परिजनों ने आरोपी के गले से डेढ़ लाख की सोने की चेन गायब करने के आरोप लगाए हैं. आइये खबर में पूरा मामला जान लेते हैं.

etv bharat
शातिर अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Jul 13, 2022, 6:25 PM IST

चंदौली: 25 हजार के इनामी अपराधी अमन सिंह की गिरफ्तारी के मामले में बबुरी थाने की पुलिस पर गंभीर आरोप लगे हैं. अभियुक्त की मां ने एएसपी से शिकायत की है कि गिरफ्तार करने गए पुलिसकर्मियों ने उसके बेटे(आरोपी) के गले में पड़ी डेढ़ लाख की सोने की चेन गायब कर दी है. फिलहाल एएसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं.

दरअसल, बबुरी थाना के सिरकुटिया गांव निवासी अमन सिंह उर्फ दिवाकर पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस ने उस पर पच्चीस हजार का इनाम घोषित किया था. बीते 8 जुलाई को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. इसी बीच अभियुक्त की गिरफ्तारी करने गई पुलिस के पर गंभीर आरोप लगे हैं. अभियुक्त की मां सरोज सिंह ने एएसपी सुखराम भारती से पुलिसकर्मियों की लिखित शिकायत की है. उसने प्रार्थनापत्र में बताया है कि बेटे की गिरफ्तारी के दौरान पुलिसकर्मियों ने उसके गर्दन में पड़ी डेढ़ लाख की सोने की चेन गायब कर दी है.

यह भी पढ़ें-बीजेपी विधायक के खिलाफ गैर जमानती वारंट, टाइगर रिजर्व में हुड़दंग करने का मामला

इसको लेकर थाना प्रभारी अतुल कुमार से शिकायत दर्ज कराई तो उन्होने अनसुना कर दिया. जिसके बाद महिला ने इसकी शिकायत पुलिस लाइन पहुंचकर एएसपी सुखराम भारती से की है. शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एएसपी ने मुगलसराय सीओ अनिल राय को मामले की जांच सौंपी है. मामले में एएसपी का कहना है कि सीओ से जांच रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details