चंदौली: 25 हजार के इनामी अपराधी अमन सिंह की गिरफ्तारी के मामले में बबुरी थाने की पुलिस पर गंभीर आरोप लगे हैं. अभियुक्त की मां ने एएसपी से शिकायत की है कि गिरफ्तार करने गए पुलिसकर्मियों ने उसके बेटे(आरोपी) के गले में पड़ी डेढ़ लाख की सोने की चेन गायब कर दी है. फिलहाल एएसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं.
दरअसल, बबुरी थाना के सिरकुटिया गांव निवासी अमन सिंह उर्फ दिवाकर पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस ने उस पर पच्चीस हजार का इनाम घोषित किया था. बीते 8 जुलाई को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. इसी बीच अभियुक्त की गिरफ्तारी करने गई पुलिस के पर गंभीर आरोप लगे हैं. अभियुक्त की मां सरोज सिंह ने एएसपी सुखराम भारती से पुलिसकर्मियों की लिखित शिकायत की है. उसने प्रार्थनापत्र में बताया है कि बेटे की गिरफ्तारी के दौरान पुलिसकर्मियों ने उसके गर्दन में पड़ी डेढ़ लाख की सोने की चेन गायब कर दी है.