चंदौली:पुलिस ने इन दिनों जिले में वांछित अपराधियों और वारंटियों के खिलाफ अभियान चला रखा है. इस अभियान के तहत सोमवार को पुलिस ने जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र से इनामी बदमाश मनोज यादव को गिरफ्तार किया. पुलिस ने मनोज यादव को धरौली स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया. इनामी बदमाश मनोज यादव दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के मामलों में वांछित था.
चंदौली: पॉक्सो एक्ट में वांछित अपराधी गिरफ्तार - पॉक्सो एक्ट का आरोपी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के चंदौली के सदर कोतवाली क्षेत्र से पुलिस ने सोमवार को इनामी बदमाश मनोज यादव को गिरफ्तार किया है. मनोज यादव दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के मामलों में वांछित था.
कोतवाल अशोक कुमार मिश्र ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि अपराधी मनोज यादव धरौली स्टैंड के पास मौजूद है. इसके बाद कोतवाली पुलिस ने कस्बा इंचार्ज मनोज कुमार पांडेय के नेतृत्व में आरोपी को धर-दबोचा. तलाशी के दौरान आरोपी के पास से एक तमंचा और दो कारतूस बरामद हुआ है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है. फिलहाल आरोपी को जेल भेज दिया गया है.
पंचायत चुनाव के मद्देनजर चल रहा अभियान
बता दें कि पंचायत चुनाव के मद्देनजर एसपी चन्दौली अमित कुमार के निर्देश पर वारंटियों व वांछित अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है.