चंदौली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मुख्यालय स्थित नवीन कृषि मंडी के समीप जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने चारों विधानसभा के प्रत्याशियों के लिए लोगों से वोट मांगा. सरकार के विकास कार्यों का बखान किया.
पीएम बोले, विपक्षी दलों ने माफियाओं व गुंडों के साथ गठबंधन किया है लेकिन हमारा जनता के साथ गठबंधन है. भाजपा के मजबूत गठबंधन के सामने उनका गठजोड़ टिक नहीं पाएगा. भाजपा शानदार जीत हासिल करेगी. इस बार होली दस मार्च से ही शुरू हो जाएगी.
पीएम ने भोजपुरी में भाषण की शुरुआत करते हुए कहा, 'चंदौली के सब लोगन के हमार प्रणाम. चंदौली बाबा कीनाराम व लाल बहादुर शास्त्री की धरती है. भाजपा सरकार ने महाराजा सुहेलदेव को योगदान को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया. परिवारवादियों को वे चुनाव के वक्त ही याद आते हैं.
परिवारवादियों व राष्ट्रवादियों में यही अंतर है. वो जनता का अपमान करते हैं, हम लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने की कोशिश करते हैं. हमने वोट बैंक की राजनीति की बजाए आपसी भेदभाव मिटाकर सबका साथ सबका विकास को राजनीति के केंद्र में रखा. कोरी घोषणाओं की बजाय जरूरतमंदों तक योजनाओं का पहुंचाने का काम किया'.
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने गरीबों के बैंक खाते में सीधे पैसा भेजने का काम किया. छात्रों के खाते में वजीफा, गैस सब्सिडी व पेंशन का पैसा उनके खाते में पहुंच रहा है. इस बार भी आपका वोट सुशासनवादी सरकार की वापसी कराएगा.
कहा, 'हमने हर नागरिक की चिंता की और उन्हें मुफ्त कोरोना टीका लगवाया. चौदह हजार गरीबों के पक्के घर का सपना पूरा किया. पौने दो लाख गरीब बहू-बेटियों के चूल्हे का धुआं हमें तकलीफ देता था. उन्हें मुफ्त गैस सिलेंडर व चूल्हा दिया.