चंदौली: प्रधानमंत्री ने वाराणसी में कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया और काशी-महाकाल एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई. वहीं पीएम मोदी ने भारतीय जनसंघ के नेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 63 फुट की प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी भी मौजूद रहे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पड़ाव स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति उपवन स्थल का लोकार्पण किया. प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं को सम्बोधित भी किया. पंडित दीनदयाल उपाध्याय के स्मृति स्थल पर उनके जीवन व सिद्धांतों के दर्शन के साथ ही वैदिक उद्यान, रिसर्च सेंटर व सांस्कृतिक ऑडिटोरियम, इंटरप्रिटेशन वॉल को बनाया गया है.