उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

5 साल में वाराणसी के विकास के लिए मिले करीब 25 हजार करोड़: पीएम मोदी - चंदौली में पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया और काशी-महाकाल एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में 1200 करोड़ से ज्यादा की कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया. इस मौके पर पीएम मोदी सभा को संबोधित किया.

etv bharat
पीएम मोदी.

By

Published : Feb 16, 2020, 7:46 PM IST

चंदौली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि बाबा विश्वनाथ की नगरी को ओंकारेश्वर और महाकालेश्वर से जोड़ने वाली काशी-महाकाल एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाई गई है. काशी में बाबा के दर्शन के बाद, उज्जैन में महाकाल के दर्शन कर पाएंगे. इसी ट्रेन में आगे बढ़कर इंदौर में ओंकारेश्वर में श्रद्धासुमन अर्पित कर पाएंगे. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि बीते 5 वर्षों में वाराणसी जनपद में लगभग 25 हजार करोड़ रुपये के विकास कार्य या तो पूरे हो चुके हैं या तेज गति से काम चल रहा है.

सभा को संबोधित करते पीएम मोदी.

पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार समाज की आखिरी पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक विकास के लाभ पहुंचाने के लिए लगातार काम कर रही है. 50 करोड़ से अधिक देशवासी जिन्हें आज आयुष्मान भारत योजना से 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज सुनिश्चित हुआ है, वो 70 वर्षों से विकास के आखिरी पायदान पर रहे लोग ही हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत आने वाले 5 वर्षों में हर घर तक जल पहुंचाने के लिए हमें पूरी शक्ति से काम करना है. मैं आश्वस्त करता हूं कि इस काम में न तो बजट आड़े आएगा और न सरकार के इरादे कमजोर होंगे.

ये भी पढ़ें- चंदौली: पीएम मोदी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 63 फुट की प्रतिमा का किया अनावरण

पीएम मोदी ने कहा कि BHU में आज जिस सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल का लोकार्पण हुआ है, उसका शिलान्यास 2016 के आखिरी में, मैंने ही किया था. सिर्फ 21 महीने में 430 बेड का ये अस्पताल बनकर काशी और पूर्वांचल के लोगों की सेवा के लिए तैयार हुआ है.

काशी-महाकाल एक्सप्रेस को दीखाई हरी झंडी.

पीएम मोदी ने कहा कि काशी विश्वनाथ धाम में तमाम कार्य तेजी से पूरे किए जा रहे हैं. बहुत ही जल्दी से बाबा का दिव्य प्रांगण एक आकर्षक और भव्य रूप में हम सभी के सामने आएगा. इसी तरह अयोध्या में भी श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर के निर्माण के लिए ट्रस्ट का गठन हो चुका है.

पीएम मोदी ने कहा कि अब स्थितियां बदल रही हैं, देश बदल रहा है. जो आखिरी पायदान पर रहा है, उसे अब सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है. महादेव के आशीर्वाद से देश आज वो फैसले भी ले रहा है, जो हमेशा पीछे छोड़ दिए जाते थे.

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी का वाराणसी दौरा, जानिए खास बातें

पीएम मोदी ने कहा कि आज इस क्षेत्र में दीनदयाल जी की स्मृति स्थली का जुड़ना, अपने नाम पड़ाव की सार्थकता को और सशक्त कर रहा है. ऐसा पड़ाव जहां, सेवा, त्याग, विराग और लोकहित सभी एक साथ जुड़कर एक दर्शनीय स्थल के रूप में विकसित होंगे.


पीएम मोदी ने कहा कि पं. दीनदयाल जी की आत्मा हमें हमेशा प्रेरणा देती रहती है. दीनदयाल उपाध्याय जी ने हमें अंत्योदय का मार्ग दिखाया था. यानि जो समाज की आखिरी पंक्ति में हैं, उसका उदय. 21वीं सदी का भारत, इसी विचार से प्रेरणा लेते हुए अंत्योदय के लिए काम कर रहा है.


पीएम मोदी ने कहा कि जो विकास के आखरी पायदान पर है, उसे पहले पायदान पर लाने के लिए काम हो रहा है. चाहे वो पूर्वांचल हो, पूर्वी भारत हो, उत्तर पूर्व हो, देश के 100 से ज्यादा आकांक्षी जिले हों, हर क्षेत्र में विकास के अभूतपूर्व कार्य हो रहे हैं.


पीएम मोदी ने कहा कि बीते 5 वर्षों में वाराणसी जनपद में लगभग 25 हजार करोड़ रुपये के विकास कार्य या तो पूरे हो चुके हैं, या काम चल रहा है. देवी अहिल्याबाई होलकर के बाद इतने बड़े पैमाने पर काशी नगरी के लिए काम हो रहे हैं, तो उसके पीछे महादेव का ही आशीर्वाद है.

ये भी पढ़ें- योगी सरकार 18 फरवरी को पेश करेगी चौथा बजट, रोजगार पर होगा फोकस

पीएम मोदी ने कहा कि काशी सहित इस पूरे क्षेत्र में हो रहे कनेक्टिविटी के काम आपकी सुविधा के साथ-साथ रोज़गार निर्माण के भी बड़े साधन तैयार कर रहे हैं. विशेषतौर पर पर्यटन आधारित रोजगार, जिसको लेकर काशी और आसपास के क्षेत्रों में बहुत बड़ी संभावना है, उनको बल मिल रहा है.

पीएम मोदी ने कहा कि आज जब भारत में जब 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था की बात हो रही है तो पर्यटन उसका अहम हिस्सा है. भारत के पास हैरिटेज टूरिज्म की बहुत बड़ी ताकत है. काशी समेत आस्था से जुड़े तमाम स्थानों को नई तकनीक का उपयोग करके विकसित किया जा रहा है.


पीएम मोदी ने कहा कि आज काशी आने वाला हर श्रद्धालु सुखद अनुभव लेकर यहां से जाता है. कुछ दिन पहले श्रीलंका के राष्ट्रपति भी यहां आए थे, तो यहां के अद्भुत वातावरण, दिव्य अनुभूति से बहुत मंत्रमुग्ध थे. सोशल मीडिया में उन्होंने काशी के साथियों की बहुत प्रशंसा की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details