उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीएम मोदी करेंगे चंदौली नवोदय के परीक्षार्थियों से संवाद, सफलता का देंगे गुरुमंत्र - Online to Offline Examination System

पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) परीक्षार्थियों के साथ परीक्षा पर चर्चा करेंगे. एक अप्रैल को सुबह 11 बजे से नयी दिल्ली के तालकटोर स्टेडियम में कार्यक्रम का आयोजन होगा. परीक्षार्थियों के दिमाग में तमाम तरह की बातें चल रही हैं जिनका वह समाधान करेंगे.

etv bharat
पीएम नरेन्द्र मोदी

By

Published : Mar 29, 2022, 6:59 PM IST

चंदौली. इन दिनों परीक्षा का दौर चल रहा है. ऐसे में पीएम नरेंद्र मोदी परीक्षार्थियों के साथ परीक्षा पर चर्चा करेंगे. एक अप्रैल को सुबह 11 बजे से नयी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम (Talkator Stadium in New Delhi) में कार्यक्रम का आयोजन होगा. इसमें बैराठ स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय (Jawahar Navoday Vidyalay) के परीक्षार्थी भी शामिल होंगे जो प्रधानमंत्री से सवाल पूछकर अपनी जिज्ञासा शांत करेंगे.

विद्यालय के प्रधानाचार्य अंशुमान सिंह (Principal Anshuman Singh) ने कहा कि परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों में तनाव है. परीक्षार्थियों के दिमाग में तमाम तरह की बातें चल रहीं हैं. इसका असर परीक्षा की तैयारियों पर भी पड़ सकता है. इसे देखते हुए प्रधानमंत्री ने परीक्षार्थियों के साथ परीक्षा पर चर्चा की पहल की है. एक अप्रैल को सुबह 11 बजे से दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम आयोजित होगा. इसमें देश के विभिन्न हिस्सों के लगभग 20 लाख परीक्षार्थी जुड़ेंगे. परीक्षार्थी पीएम से परीक्षा से जुड़े सवाल पूछकर अपनी जिज्ञासा शांत करेंगे.

इस कार्यक्रम के लिए चयनित परीक्षार्थी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में जाएंगे. वहीं, जिन्हें भौतिक रूप से प्रतिभाग करने का मौका नहीं मिलेगा. वे दूरदर्शन और सोशल मीडिया के जरिए प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से जुड़ सकते हैं. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का प्रसारण तमाम माध्यमों से किया जाएगा. इसमें परीक्षार्थियों के लिए पीएम गूढ बातें बताएंगे, जो उन्हें परीक्षा के दौरान सहायक साबित होंगी.

इसके अलावा प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में परीक्षार्थियों के साथ ही उनके अभिभावक और विभिन्न स्कूलों के शिक्षक भी जुड़ सकेंगे. पीएम की मंशा है कि किसी न किसी जरिए उनका संदेश अधिक से अधिक परीक्षार्थियों तक पहुंचाया जाए. इसका लाभ परीक्षार्थियों को मिलेगा. शिक्षा विभाग की ओर से स्थानीय स्तर पर कार्यक्रम के प्रसारण की व्यवस्था कराई जाएगी.

इसे भी पढ़ेंःआगरा विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल ने दिया गुरुमंत्र, कहा-नई सोच से आगे बढ़ने की जरूरत

पीएम मोदी देंगे केंद्रीय विद्यालय के मेधावियों को तनावमुक्त होकर परीक्षा देने का फार्मूला
सुलतानपुर. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय विद्यालय के बच्चों को तनावमुक्त होकर ऑफलाइन परीक्षा देने का फार्मूला बताएंगे. केंद्रीय विद्यालय से जिले के अन्य विद्यालय भी जुड़ेंगे और मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रधानमंत्री प्रोजेक्टर के जरिए सीधा संदेश देंगे. परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम की तैयारियां केंद्रीय विद्यालय से अन्य विद्यालयों को जोड़ते हुए की गई है.

केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य केपी यादव (Kendriya Vidyalaya principal KP Yadav) ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता के दौरान यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कोविड-19 कार्यकाल के बाद अब ऑनलाइन से ऑफलाइन परीक्षा प्रणाली (Online to Offline Examination System) हो गई है. इसके चलते बच्चों को पुराने पैटर्न पर परीक्षा देनी होगी और चुनौतियों का सामना करना होगा. ऐसे में इन बच्चों में जज्बा भरने और तनावमुक्त होकर परीक्षा की तैयारी करने का संदेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से दिया जाएगा. केंद्रीय विद्यालय के 1263 छात्र-छात्राएं इस कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं. सात प्रोजेक्टर और तीन टेलीविजन के जरिए यह संदेश प्रसारित किया जाएगा.

जिलाधिकारी के माध्यम से जिला विद्यालय निरीक्षक और बेसिक शिक्षा अधिकारी को जोड़ा गया है. वह अन्य विद्यालयों को भी केंद्रीय विद्यालय से जोड़ेंगे. कोरोना वायरस कार्यकाल के दौरान ऑनलाइन परीक्षाएं हुई ऑनलाइन एजुकेशन प्रणाली चली. अब हम ऑफलाइन मोड में जा रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details