चंदौली. इन दिनों परीक्षा का दौर चल रहा है. ऐसे में पीएम नरेंद्र मोदी परीक्षार्थियों के साथ परीक्षा पर चर्चा करेंगे. एक अप्रैल को सुबह 11 बजे से नयी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम (Talkator Stadium in New Delhi) में कार्यक्रम का आयोजन होगा. इसमें बैराठ स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय (Jawahar Navoday Vidyalay) के परीक्षार्थी भी शामिल होंगे जो प्रधानमंत्री से सवाल पूछकर अपनी जिज्ञासा शांत करेंगे.
विद्यालय के प्रधानाचार्य अंशुमान सिंह (Principal Anshuman Singh) ने कहा कि परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों में तनाव है. परीक्षार्थियों के दिमाग में तमाम तरह की बातें चल रहीं हैं. इसका असर परीक्षा की तैयारियों पर भी पड़ सकता है. इसे देखते हुए प्रधानमंत्री ने परीक्षार्थियों के साथ परीक्षा पर चर्चा की पहल की है. एक अप्रैल को सुबह 11 बजे से दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम आयोजित होगा. इसमें देश के विभिन्न हिस्सों के लगभग 20 लाख परीक्षार्थी जुड़ेंगे. परीक्षार्थी पीएम से परीक्षा से जुड़े सवाल पूछकर अपनी जिज्ञासा शांत करेंगे.
इस कार्यक्रम के लिए चयनित परीक्षार्थी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में जाएंगे. वहीं, जिन्हें भौतिक रूप से प्रतिभाग करने का मौका नहीं मिलेगा. वे दूरदर्शन और सोशल मीडिया के जरिए प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से जुड़ सकते हैं. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का प्रसारण तमाम माध्यमों से किया जाएगा. इसमें परीक्षार्थियों के लिए पीएम गूढ बातें बताएंगे, जो उन्हें परीक्षा के दौरान सहायक साबित होंगी.
इसके अलावा प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में परीक्षार्थियों के साथ ही उनके अभिभावक और विभिन्न स्कूलों के शिक्षक भी जुड़ सकेंगे. पीएम की मंशा है कि किसी न किसी जरिए उनका संदेश अधिक से अधिक परीक्षार्थियों तक पहुंचाया जाए. इसका लाभ परीक्षार्थियों को मिलेगा. शिक्षा विभाग की ओर से स्थानीय स्तर पर कार्यक्रम के प्रसारण की व्यवस्था कराई जाएगी.