उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीएम सम्मान निधि का लाभ मिलने में आ रही समस्या, तो घर बैठे करें समाधान - आधार कार्ड नम्बर

पीएम किसान सम्मान निधि के तहत मिलने वाली धनराशि में आ रही तकनीकी समस्या को घर बैठे दूर कर सकते है. इसके लिए पीएम किसान योजना की वेबसाइट पर जाकर सिर्फ अपना आधार कार्ड का नंबर और नाम डालना होगा.

pm kisan online registration
आधार कार्ड में त्रुटि के चलते किसानों को मिलने वाली धनराशि बाधित हो गई

By

Published : Jun 9, 2020, 4:18 AM IST

चंदौली:पीएम मोदी ने चुनावी वर्ष 2019 में पीएम किसान सम्मान निधि की घोषणा की थी, लेकिन दो किस्त के बाद आधार कार्ड में त्रुटि के चलते किसानों को मिलने वाली धनराशि बाधित हो गई. जिसके चलते किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और लोग कृषि विभाग के दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं. लेकिन किसानों को अब परेशान होने की जरूरत नहीं है. वो अब घर बैठे ही बिना लॉग इन आईडी बनाए ही ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आधार कार्ड से जुड़ी त्रुटि सही कर सकते हैं.

आधार कार्ड में त्रुटि के चलते किसानों को मिलने वाली धनराशि बाधित हो गई

ऐसे करनी होगी इंट्री

पीएम किसान सम्मान योजना के लाभार्थी पीएम किसान ऐप, या पीएम किसान की वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाकर former corner को खोले. इससके बाद beneficiary status में अपना आधार कार्ड नंबर डालकर स्टेटस चेक करें, जिसके बाद एक पेज खुलकर आएगा. यहां यदि your adhar is not verified लिखा आता है. तो आप स्वयं या किसी नजदीकी कॉमन सर्विज सेंटर पर जाकर उसी former corner पर edit your adhar failure record पर जाकर ओपन करें.

इसके बाद वहां अपना आधार कार्ड नम्बर और आधार पर लिखा सही नाम डालें और कैप्चा लिखकर submit कर दें. जिस भी लाभार्थी का स्टेटस में आधार वेरिफाइड दिखा रहा है. उन्हें कुछ भी करने की जरूरत नहीं है. सरकार की तरफ धनराशि भेजने पर उनके खाते समय समय आती रहेगी. कृषि विभाग की इस वेबसाइट आधार संबंधी जानकारी अपडेट करते ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के द्वारा मिलने वाली धनराशि आना शुरू हो जाएगी.

इसे कोई लाभार्थी घर बैठे या फिर किसी सीएससी पर जाकर ठीक करवा सकते है.' जिले में करीब 12 हजार ऐसे किसान है. जो आधार कार्ड में त्रुटि के चलते प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना नहीं मिल पा रहा है. ऐसे लोग घर बैठे ही वेबसाइट पर जाकर आधार कार्ड और उसमें अंकित नाम इंट्री कर सही करवा सकते है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details