चंदौलीः कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की सप्लाई के मद्देनजर तथा लोगों की समस्या को देखते हुए रेलवे ने ऑक्सीजन रेल की शुरूआत की है. इसी क्रम में जनपद के पीडीडीयू नगर में झारखंड से आने वाले ऑक्सीजन के टैंकर को पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर में उतारने के लिए रेलवे की ओर से स्थानीय रेलवे स्टेशन के समीप वार्ड में अलग प्लेटफार्म बनाया गया है.
बताया गया है कि अगर यहां ऑक्सीजन टैंकर उतारा गया तो वाराणसी, जौनपुर सहित पूर्वांचल के विभिन्न जिलों में आपूर्ति की जा सकती है. पं. दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय के निर्देश पर रेलवे स्टेशन के समीप आरआरआई के केबिन से सटे जीटीआर ब्रिज के नीचे नया प्लेटफार्म तैयार किया गया है. इससे यहां ऑक्सीजन एक्सप्रेस से आए टैंकरों को आसानी से उतार कर सड़क मार्ग के सहारे कहीं भी भेजा जा सकता है.