उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली: अधेड़ की पीट-पीटकर कर हत्या, पुलिस पर जबरन सुलह कराने का आरोप - चंदौली समाचार

चंदौली में घर में घुसे दबंगों ने अधेड़ की पीट-पीटकर हत्या कर दी. मृतक के बेटे ने पुलिस पर मामले में जबरन सुलह-समझौता के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है.

घटनास्थल पर जुटे ग्रामीण.
घटनास्थल पर जुटे ग्रामीण.

By

Published : Oct 6, 2020, 10:59 AM IST

चंदौली:कंदवा थाना क्षेत्र के भदखरी गांव में घर में घुसे दबंगों ने अधेड़ की पीट-पीटकर हत्या कर दी. मारपीट की घटना में उसकी पत्नी भी गंभीर रूप से घायल हो गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने अधेड़ को जिला अस्पताल ले गई. जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. परिजन पुलिस के खिलाफ कार्रवाई के बजाय सुलह कराने का आरोप लगा रहे है.

दरअसल, कंदवा थाना क्षेत्र के भदखरी गांव निवासी रामबदन उर्फ करीमन (55 वर्ष) अपने परिवार के साथ घर में सो रहे थे. इसी बीच रात करीब 12 बजे घर में घुसे दबंगों ने अधेड़ को लाठी-डंडे से पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना के बाद ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची कंदवा पुलिस ने रामबदन उर्फ करीमन को जिला अस्पताल ले गई. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मृतक के बेटे रामअशीष के मुताबिक किसी बात को लेकर हुए विवाद में गांव के ही दबंग अरुण सिंह, अनंत सिंह और विक्की सिंह ने उसके पिता को जमकर पीटा. जिससे उनकी मौत हो गई. बाद मृतक का बेटा थाने पर गया, लेकिन पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले काफी देर हो चुकी थी. उससे पहले ही पीड़ित की मौत हो गई थी. लेकिन हद तो तब हो गई जब परिवार वालों के बार बार कहने के बावजूद पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के बजाय मामले की लीपापोती में जुटी रही. मृतक के पुत्र ने आरोप लगाया है कि पुलिस और गांव के दबंग लोग मामले में जबरन सुलह-समझौता के लिए दबाव बना रहे हैं.

वहीं पुलिस इस पूरे मामले पर चुप्पी साधे हुए है. एसपी चंदौली हेमन्त कुटियाल का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले की जांच और कार्रवाई की जाएगी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की असली वजह जरूर स्पष्ट हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details