उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिना घोषणा के पार्टी का नाम इस्तेमाल करना गलत: बीजेपी जिलाध्यक्ष - चंदौली हिंदी खबरें

चन्दौली में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की आरक्षण सूची आने के बाद सोशल मीडिया में प्रत्याशी अपने पसंदीदा पार्टी के सिंबल लगा कर सोशल मीडिया में प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. जिसका पार्टी के नेताओं ने विरोध किया है.

'बिना घोषणा के पार्टी का नाम इस्तेमाल करना गलत'
'बिना घोषणा के पार्टी का नाम इस्तेमाल करना गलत'

By

Published : Mar 21, 2021, 7:22 PM IST

चन्दौली: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर आरक्षण सूची प्रकाशित होने के बाद सोशल मीडिया में प्रत्याशी अपने पसंदीदा पार्टी के सिंबल लगा कर सोशल मीडिया में प्रचार-प्रसार में लगें हैं. जिस पर कई दलों के वरिष्ठ पार्टी कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताई है.

यह भी पढ़ें:चन्दौली: चंधासी कोल मंडी पर CBI का छापा

शुरू हो गया प्रचार

जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर आरक्षण सूची प्रकाशित होने के बाद सोशल मीडिया में मानों प्रचार-प्रसार की बाढ़ आ गई हो. वहीं कई प्रत्याशी किसी भी पार्टी में अधिकृत न होने के बावजूद भी अपनी पसंदीदा पार्टी के सिंबल को इस्तेमाल कर अपना प्रचार-प्रसार कर रहें हैं. बीजेपी सत्ता पक्ष की पार्टी है. इसलिए कई प्रत्याशी बीजेपी के बैनर तले अपने प्रचार-प्रसार में लगे हुए हैं. इस मामले में बीजेपी जिलाध्यक्ष ने बताया कि अभी लिस्ट जारी हुई है, लेकिन किसी को भी पार्टी का टिकट देने के बारे में सोचा नहीं गया है.

ऐसा करना है गलत

जिलाध्यक्ष ने बताया कि पिछली बार 104 प्रत्याशियों ने टिकट के लिए आवेदन किया था. आरक्षण में बदलाव हुआ है तो दोबारा से उसके बारे में सोच विचार किया जाएगा. जिलाध्यक्ष ने बताया कि अगर कोई प्रत्याशी ऐसा कर रहा है तो वो गलत है.

पोस्टर हो रहा वायरल

शनिवार को जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के आरक्षण की घोषणा होने के बाद प्रत्याशियों की दावेदारी शुरू हो गई है. वहीं कुछ प्रत्याशियों ने पार्टी के नाम और शोहरत का फायदा लेने के लिए पोस्टर बनाया है, जिसे सोशल मीडिया पर खूब वायरल कर रहे हैं. इस पर कई दलों के नेताओं ने अपनी नाराजगी जाहिर की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details