चंदौली : जनपद के कई इलाकों में गंदगी से महामारी फैलने की आशंका बढ़ती जा रही है. ताजा मामला जनपद के जलीलपुर क्षेत्र का है. यहां गंदगी और जलभराव से ग्रामीणों में आक्रोश है. हालांकि की कई बार ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर जिला प्रशासन को शिकायती पत्र दिया. हालांकि प्रशासन ने इस समस्या पर ध्यान देना उचित नहीं समझा. अब आजिज आकर ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी दी है.
गंदगी से भारी पड़ी हैं नालियां
विकास खंड नियमताबाद के राजस्व गांव जलीलपुर (राष्ट्रपति पदक पुरस्कृत) में जल निकासी की समस्या गहराने लगी है. कोरोना महामारी के दौर में गांव की गलियों की साफ-सफाई का फरमान है लेकिन सफाई कर्मियों की मनमानी से नियमित रूप से सफाई नहीं हो रही है.