उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्वच्छता के राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित गांव में गंदगी का अंबार - president's award

चंदौली के जलीलपुर (राष्ट्रपति पदक प्राप्त) गांव में जल निकासी और साफ-सफाई व्यवस्था बदहाल स्थिति में है. अब गांव में संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा मंडराने लगा है. ग्रामीणों ने डीएम से समस्या का स्थायी समाधान कराने की मांग की है.

जलीलपुर गांव में गंदगी और जलभराव.
जलीलपुर गांव में गंदगी और जलभराव.

By

Published : Apr 30, 2021, 9:12 PM IST

चंदौली : जनपद के कई इलाकों में गंदगी से महामारी फैलने की आशंका बढ़ती जा रही है. ताजा मामला जनपद के जलीलपुर क्षेत्र का है. यहां गंदगी और जलभराव से ग्रामीणों में आक्रोश है. हालांकि की कई बार ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर जिला प्रशासन को शिकायती पत्र दिया. हालांकि प्रशासन ने इस समस्या पर ध्यान देना उचित नहीं समझा. अब आजिज आकर ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी दी है.

जलीलपुर गांव में गंदगी और जलभराव.

गंदगी से भारी पड़ी हैं नालियां

विकास खंड नियमताबाद के राजस्व गांव जलीलपुर (राष्ट्रपति पदक पुरस्कृत) में जल निकासी की समस्या गहराने लगी है. कोरोना महामारी के दौर में गांव की गलियों की साफ-सफाई का फरमान है लेकिन सफाई कर्मियों की मनमानी से नियमित रूप से सफाई नहीं हो रही है.

इसे भी पढ़ें-सफाई कर्मियों की हड़ताल के चलते नगर में लगे कूड़े के ढेर

राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित है गांव

पूर्व में जलीलपुर गांव स्वच्छता के मानक पर अव्वल था. इसके एवज में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है. वर्तमान में गांव की गलियों में गंदगी का अंबार है. नियमित सफाई के अभाव में नालियां जाम हो गईं हैं. इससे गांव में संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा मंडराने लगा है. ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार विभागीय अधिकारियों से लिखित शिकायत की जा चुकी है. इसके बाद भी कोई पहल नहीं की गई. ग्रामीणों ने डीएम से समस्या का स्थायी समाधान कराने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details