चन्दौली: मुस्कान के साथ सफर का दावा करने वाली भारतीय रेल के दावे छठ पर्व पर हवाहवाई साबित होते दिख रहे हैं. जहां रेलवे की तरफ से चलाए जा रही स्पेशल ट्रेनों के बावजूद यात्रियों को सफर के दौरान भारी का समस्या का सामना करना पड़ रहा है. डाला छठ के मद्देनजर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर इन दिनों यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. खासकर बिहार जाने वाली ट्रेनों में लोग किसी तरह सफर करने को मजबूर हैं.
छठ पर यात्रियों को सफर करने में परेशानी. इस् भी पढ़ें-छठ पूजा के 'नहाय खाय' से लेकर 'सूर्योदय के अर्घ्य' के बारे में जानिए सब कुछ
टॉयलेट में बैठकर सफर करने को मजबूर हैं यात्री
- सरकार डाला छठ के मद्देनजर कई ट्रेनें चला रही है.
- दीपावली और छठ में रेलवे की ओर से समुचित इंतजाम के दावे फेल होते दिख रहे हैं.
- बिहार में आस्था का पर्व डाला छठ गुरुवार से शुरू हो रहा है.
- देश के विभिन्न प्रान्तों में रह रहे लोग बिहार वापसी कर रहे हैं.
- पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर इन दिनों यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है.
- रेलवे की ओर से कई स्पेशल ट्रेनें बिहार के लिए चलाई जा रही हैं.
- बावजूद इसके ट्रेनों में सफर करने में यात्रियों को मुश्किल हो रही है.
- बिहार जाने वाली सभी ट्रेनों में लोग टॉयलेट और उसके बीच बैठकर यात्रा कर रहे हैं.
- ट्रेनों के अंदर की तस्वीरें सरकार के दावों की पोल खोलती नजर आ रही हैं.
इस् भी पढ़ें-लखनऊ में लगभग 10 लाख लोग शुरू करेंगे नहाय-खाय के साथ छठ महापर्व
ट्रेन में इतनी ज्यादा भीड़ है कि सीट कन्फर्म होने के बावजूद लोग चढ़ नहीं पा रहे हैं. लंबा सफर होने के बावजूद एक ही सीट पर पांच-पांच लोग बैठकर सफर करने को मजबूर हैं. कई बार तो सीट को लेकर मारपीट की नौबत आ जा रही है, जिससे तमाम तरह की दिक्कतें हो रही है. भोजन, पानी, टॉयलेट और बुनियादी सुविधाओं के लिए लोग तरस रहे हैं.
- यात्री
स्पेशल ट्रेनों में सफर के दौरान सबसे बड़ी समस्या खाने की आ रही है. स्पेशल ट्रेन में पेंट्री कार नहीं है, जिससे यात्रियों को अच्छा भोजन नहीं मिल पा रहा है. कई बार यात्रियों की इस चक्कर मे ट्रेन भी छूट जा रही है, जिससे लोगों की फजीहत हो रही है.
- यात्री