चंदौली: पूर्व-मध्य रेलवे के पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर बिना टिकट या गैरकानूनी टिकट पर यात्रा करने वालों पर रेलवे के कर्मचारी सख्त हो गए हैं. बिना ओरिजिनल टिकट लेकर यात्रा करने वालों पर भी शामत आ गई है. ऐसे लोगों के खिलाफ अभियान चलाकर सोमवार को डीडीयू जंक्शन पर कुल 56 यात्रियों को पकड़ा गया. इसमें से कुछ यात्रियों के पास टिकट ही नहीं था, तो कुछ ओरिजिनल पीआरएस की टिकट लेकर यात्रा नहीं कर रहे थे.
दरअसल, कोरोना काल के दौरान रेलवे कुछ स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर रही है. इन ट्रेनों में भी बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्री लगातार पकड़े जा रहे हैं. ऐसे में रेलवे पर बड़ा सवाल खड़ा होता है कि आखिर ये यात्री विभिन्न स्टेशनों पर प्रवेश कैसे करते हैं.