उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डीएम के आदेश के बाद पीडीडीयू नगरपालिका ने शहर को किया सैनिटाइज - चंदौली में कोरोना

चन्दौली जिले में बुधवार को डीएम संजीव सिंह के आदेश के बाद पीडीडीयू नगरपालिका ने पूरे शहर को सैनिटाइज कराया. कोविड के सबसे ज्यादा केस पीडीडीयू नगर में हैं. इसलिए पीडीडीयू नगर में खास सतर्कता बरती जा रही है.

Etv bharat
चंदौली

By

Published : Apr 14, 2021, 3:19 PM IST

Updated : Apr 14, 2021, 5:04 PM IST

चन्दौली : डीएम संजीव सिंह की तरफ से कोरोना से बचाव एवं प्रभावी नियंत्रण के लिए पीडीडीयू नगर में दवा छिड़काव व सैनिटाइज़ का कार्य करने के लिए निर्देश देने के बाद बुधवार को नगरपालिका परिषद ने पीडीडीयू नगर को सैनिटाइज़ किया. आपको बता दें कि जनपद चन्दौली में कोरोना के कुल 875 एक्टिव केस हैं, जिनमें से सबसे ज्यादा केस पीडीडीयू नगर में है. बुधवार को पीडीडीयू नगर के विभिन्न इलाकों में नगरपालिका परिषद की तरफ से सैनिटाइजिंग का काम कराया गया. इस दौरान जीटी रोड को भी सैनिटाइज़ किया गया.

नगर को सैनिटाइज करते कर्मी

इसे भी पढ़ें- चंदौली में MSW की छात्रा ने जिला पंचायत सदस्य के लिए ठोकी ताल

डीएम का सख्त आदेश है कि नाइट कर्फ्यू और धारा 144 का लोग सख्ती से पालन करें. बावजूद इसके पीडीडीयू नगर में काफी लापरवाही देखी जा रही है. वहीं नवरात्रि के मौके पर भी भक्त कोविड नियमों की धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं.

Last Updated : Apr 14, 2021, 5:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details