उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

PDDU Railway Station: डेढ़ करोड़ कैश के साथ एक गिरफ्तार, चाइनीज कोड के जरिए हावड़ा में करनी थी डिलीवरी

By

Published : Mar 11, 2023, 10:32 PM IST

पीडीडीयू रेलवे स्टेशन (PDDU Railway Station) के प्लेटफॉर्म पर जीआरपी ने एक युवक को डेढ़ करोड़ रुपये के साथ गिरफ्तार कर लिया. आरोपी युवक को जीआरपी ने आयकर विभाग के हवाले कर दिया है.

पीडीडीयू रेलवे स्टेशन
पीडीडीयू रेलवे स्टेशन

चंदौली:डीडीयू जीआरपी ने शनिवार को पंडित दीनदयाल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 से डेढ़ करोड़ कैश के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक दिल्ली से हावड़ा पैसा लेकर जा रहा था. जीआरपी ने मामले की जानकारी आयकर विभाग को देकर आरोपी को अधिकारियों के हवाले कर दिया. आयकर विभाग आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है.


जीआरपी सीओ प्रभात कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि ब्रह्मपुत्र ट्रेन से एक संदिग्ध व्यक्ति सफर कर रहा है. इस दौरान जीआरपी ने प्लेटफार्म नंबर 3 पर गाड़ी में चेकिंग के दौरान एक युवक की तलाशी ली. जीआरपी ने तलाशी के दौरान युवक के पास से एक बैग बरामद हुआ. इस बैग की तलाशी के दौरान जीआरपी को डेढ़ करोड़ रुपए कैश मिले. उन्होंने बताया कि पूछताछ में पकड़े गए युवक ने अपना नाम रमेश दास बताया है, जो छत्तीसगढ़ का रहने वाला है. आरोपी युवक ने बताया कि उसे यह कैश दिल्ली के करोल बाग निवासी आशीष अग्रवाल ने दिया था. साथ ही युवक को एक टोकन भी दिया गया था.

जीआरपी सीओने बताया कि2016 से लेकर अब तक डीडीयू जीआरपी ने 9 करोड़ रुपये की बरामदगी की है. लेकिन इस तरह से कैश की डिलीवरी के लिए टोकन का इस्तेमाल पहली बार किया गया है. इस टोकन में चाइनीज कोड अंकित है. इस कोड का मिलान कर युवक को हावड़ा में पैसे की डिलीवरी देनी थी. लेकिन रेलवे पुलिस ने उसके पहले ही आरोपी युवक को कैश के साथ गिरफ्तार कर लिया. जीआरपी ने इस मामले की जानकारी आयकर विभाग दी. सूचना पर पहुंचे आयकर विभाग के अधिकारियों ने गिरफ्तार युवक से पूछताछ शुरू कर दी. इसके साथ ही टोकन पर चाइनीज कोड मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है. इस मामले में आयकर विभाग आरोपी को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है.


यह भी पढ़ें- Bike Stunt in Sambhal: मौत के कुंए वाली बाइक से स्टंट करना पड़ा भारी, पुलिस ने किया सीज

ABOUT THE AUTHOR

...view details