चंदौली:डीडीयू जीआरपी ने शनिवार को पंडित दीनदयाल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 से डेढ़ करोड़ कैश के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक दिल्ली से हावड़ा पैसा लेकर जा रहा था. जीआरपी ने मामले की जानकारी आयकर विभाग को देकर आरोपी को अधिकारियों के हवाले कर दिया. आयकर विभाग आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है.
जीआरपी सीओ प्रभात कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि ब्रह्मपुत्र ट्रेन से एक संदिग्ध व्यक्ति सफर कर रहा है. इस दौरान जीआरपी ने प्लेटफार्म नंबर 3 पर गाड़ी में चेकिंग के दौरान एक युवक की तलाशी ली. जीआरपी ने तलाशी के दौरान युवक के पास से एक बैग बरामद हुआ. इस बैग की तलाशी के दौरान जीआरपी को डेढ़ करोड़ रुपए कैश मिले. उन्होंने बताया कि पूछताछ में पकड़े गए युवक ने अपना नाम रमेश दास बताया है, जो छत्तीसगढ़ का रहने वाला है. आरोपी युवक ने बताया कि उसे यह कैश दिल्ली के करोल बाग निवासी आशीष अग्रवाल ने दिया था. साथ ही युवक को एक टोकन भी दिया गया था.