उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली: एम्बुलेंस में ऑक्सीजन खत्म, हॉस्पिटल पहुंचने से पहले टूटी बुजुर्ग की सांस - ऑक्सीजन की कमी से मरीज की मौत

चन्दौली जिले में एक बुजुर्ग की अचानक तबीयत बिगड़ गई. 108 एम्बुलेंस की मदद से उसको अस्पताल ले जाया जा रहा था. तभी मरीज को ऑक्सीजन की आवश्यकता हुई तो एंबुलेंस में रखे सिलेंडर में ऑक्सीजन ही नहीं था. अस्पताल पर पहुंचने के बाद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.

चंदौली में लॉकडाउन.
मृत अवस्था में अस्पताल पहुंचा मरीज

By

Published : May 1, 2020, 2:36 PM IST

चन्दौली: वैश्विक महामारी कोरोना के इस संक्रमण काल में जिले की चिकित्सकीय व्यवस्था की पोल खुल गई. मुगलसराय में 108 नंबर एंबुलेंस बिना ऑक्सीजन के ही मरीज को लेने पहुंच गई. मरीज को लेकर जब एंबुलेंस अस्पताल के लिए रवाना हुई तो तीमारदारों को पता चला कि एंबुलेंस में रखे सिलेंडर में ऑक्सीजन ही नहीं थी. बाद में राजकीय महिला चिकित्सालय पहुंचने पर चिकित्सक ने मरीज को मृत घोषित कर दिया.

राजकीय महिला अस्पताल के लिए रेफर
दरअसल, मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के कुंडा खुर्द निवासी एक बुजुर्ग की अचानक तबीयत बिगड़ गई. 108 एम्बुलेंस की मदद से पहले नजदीकी निजी अस्पताल ले जाया गया. जहां प्राथमिक परीक्षण के बाद मरीज को राजकीय महिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. जांच के लिए परिजन निजी अस्प्ताल ले जाना चाहते थे. लेकिन कोई साधन नहीं मिला. ऐसे में एक बार फिर 108 एम्बुलेंस को बुलाया गया. मौके पर एम्बुलेंस कर्मी ने निजी अस्पताल ले जाने से इंकार कर दिया. इसके बाद बुजुर्ग के परिवार वाले मजबूरन राजकीय महिला अस्पताल ले आए.

सिलेंडर में बुधवार से ही खत्म ऑक्सीजन
इस बीच जब मरीज को ऑक्सीजन की आवश्यकता हुई तो उसमें मौजूद एमटी विपिन कुमार ने बताया कि एंबुलेंस में रखे सिलेंडर में बुधवार से ही ऑक्सीजन नहीं है. रास्ते में मरीज की हालत बिगड़ती गई और अंततः एंबुलेंस के अस्पताल पर पहुंचने के बाद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मरीज की रास्ते में मौत
राजकीय महिला अस्पताल के प्रभारी ने बताया कि मरीज की मौत रास्ते में ही हो गई. शिकायत के बाद जांच की गई तो एंबुलेंस में रखे सिलेंडर में ऑक्सीजन नहीं थी. हालांकि उन्होंने यह स्वीकार किया कि एम्बुलेंस में ऑक्सीजन जरूर होना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details