चंदौली: वैश्विक महामारी कोरोना के इस संक्रमण काल में जिले की चिकित्सकीय व्यवस्था की उस समय पोल खुल गई, जब मुगलसराय में 108 एम्बुलेंस बिना ऑक्सीजन के ही मरीज को लेने पहुंच गई. मरीज को लेकर जब एम्बुलेंस अस्पताल के लिए रवाना हुई तो उनके तीमारदारों को पता चला कि एम्बुलेंस में रखे सिलिंडर में ऑक्सीजन ही नहीं है. बाद में राजकीय महिला चिकित्सालय पहुंचने पर चिकित्सक ने मरीज को मृत घोषित कर दिया.
मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के कुंडा खुर्द निवासी एक बुजुर्ग की अचानक तबीयत बिगड़ गई. 108 एम्बुलेंस की मदद से पहले नजदीकी निजी अस्पताल ले जाया गया. जहां प्राथमिक परीक्षण के बाद मरीज को राजकीय महिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. जांच के लिए परिजन बड़े निजी अस्पताल ले जाना चाहते थे, लेकिन कोई साधन मिला. ऐसे में उन्होंने 108 एम्बुलेंस को बुलाया गया. मौके पर एम्बुलेंस कर्मी ने निजी अस्पताल ले जाने से इंकार कर दिया. इसके बाद बुजुर्ग को परिवार वाले मजबूरन राजकीय महिला अस्पताल लेकर पहुंचे.