AC में रिजर्वेशन के बाद भी गर्मी से बेहाल यात्री, DDU जंक्शन पर हंगामा
चन्दौली जिले पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के यात्रियों ने जमकर हंगामा किया. कंपार्टमेंट का एसी खराब होने की वजह से यात्रियों ने हंगामा किया था. फिलहाल, एसी मरम्मत के बाद ट्रेन को उसके गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया.
चन्दौली:रेलवे लगातार आधुनिकीकरण की तरफ अग्रसर है. बावजूद इसके आए दिन ट्रेनों के एसी कोच की एसी खराब होने की शिकायत के बाद भी कोई बेहतर विकल्प नहीं बना पाई है. जिसके कारण यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ताजा मामला पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन का है. जहां 04032 पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के यात्रियों ने खराब एसी को लेकर स्टेशन पर जमकर हंगामा किया. बाद में एसी मरम्मत के बाद ट्रेन को उसके गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया.
नई दिल्ली से गुवाहाटी जा रही 04032 पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के यात्रियों ने गुरुवार को डीडीयू जंक्शन पर जमकर हंगामा किया. इस दौरान उन्होंने ट्रेन को चार बार एसीपी कर स्टेशन पर ही रोक दिया. जिसके कारण स्टेशन पर लगभग 35 मिनट तक ट्रेन खड़ी रही. यात्रा कर रहे यात्रियों का आरोप है कि ट्रेन के सभी ऐसी कोचों की एसी खराब है. जिसकी शिकायत करने के बाद भी कोई इन्तेजाम नहीं किया गया. जिसके कारण कोच में सफर कर रहे सभी यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कुछ लोगों की तो तबियत बिगड़ने की स्थिति उत्पन्न हो गई थी.
ट्रेन सफर कर रहे यात्रियों का यह भी आरोप था कि हमने अपनी सुविधा के लिए एसी कोच में रिजर्वेशन करवाया था. ताकि हमें किसी प्रकार की इस गर्मी में दिक्कत न हो. लेकिन खराब एसी में सफर करना पड़ रहा है. शिकायत करने के बाद भी रेलवे का कोई सक्षम अधिकारी हमसे यह जानने तक नहीं आया कि पूरा किराया देने के बाद भी आप को कितनी दिक्कतें हो रहीं हैं.
इस सम्बंध में आरपीएफ डीडीयू प्रभारी सजीव कुमार ने बताया की स्टेशन पर यात्रियों द्वारा हंगामा की सूचना के बाद मौके पर आरपीएफ की टीम ने किसी प्रकार यात्रियों को समझाकर उन्हें शांत कराया. जिसके बाद ट्रेन के एसी की मरम्मत कराई गई और ट्रेन को उसके गंतव्य के लिए रवाना किया गया. इस दौरान यात्रियों ने चार बार एसीपी की थी और 35 मिनट तक ट्रेन डीडीयू जंक्शन पर ही खड़ी रही.