चन्दौली:गुवाहाटी-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस (15646 डाउन) के एसी कोच से यात्रियों का सामान चोरी हो गया. इससे नाराज यात्रियों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को घंटों तक खड़ा रखा और स्टेशन पर जमकर बवाल काटा.
चन्दौली: ट्रेन के एसी कोच से चोरी हुआ सामान, यात्रियों ने ट्रेन रोककर किया हंगामा
गुवाहाटी-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस (15646 डाउन) के एसी कोच में चोरी की खबर के बाद यात्रियों ने रेलवे स्टेशन पर जमकर हंगामा किया. यात्रियों का कहना है कि डीडीयू आउटर पर ही उनके सामान की चोरी हो गई.
यात्रियों ने रेलवे स्टेशन पर किया हंगामा
यात्रियों का आरोप है कि सफर के दौरान जब ट्रेन डीडीयू स्टेशन के आउटर पर रुकी तभी चार यात्रियों का सामान चोरी हो गया. इसकी शिकायत करने के बाद भी किसी ने कार्रवाई नहीं की. हालांकि बाद में हंगामा बढ़ता देख जीआरपी और आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची और पीड़ित यात्री से तहरीर लेकर कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसके बाद ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया जा सका. इस दौरान एक घंटे से ज्यादा समय तक ट्रेन डीडीयू जंक्शन पर खड़ी रही.