चंदौली: डीडीयू जंक्शन (PT. Deen Dayal Upadhyaya Junction) पर ( 02549कामाख्या आनंद विहार) नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस (North East Express) के यात्रियों ने स्टेशन पर जमकर हंगामा किया. इस दौरान एसीपी कर ट्रेन को रोक दिया गया. ट्रेन की एसीपी का हॉर्न सुनकर आरपीएफ कर्मी भी मौके पर पहुंच गए, जिनके समझाने के बाद सभी यात्री शांत हुए. इसके बाद उनकी समस्या का समाधान कर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया. इस दौरान करीब 45 मिनट तक ट्रेन खड़ी रही.
दरअसल, रविवार की सुबह (02549 कामाख्या आनंद विहार) नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस (North East Express) के प्लेटफार्म संख्या तीन से खुलते ही यात्रियों ने ट्रेन को एसीपी कर रोक दिया और हंगामा करने लगे. इस दौरान यात्रियों ने ट्रेन की कोच में पानी न होने के कारण अपनी नाराजगी जाहिर की. यात्रियों का आरोप था कि रेलवे के अधिकरियों द्वारा यात्रियों की सुविधाओं का दावा किया जाता, जो महज दावा बनकर ही रह गया. आए दिन सफर के दौरान यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसके बाद भी कोई सक्षम अधिकारी यात्रियों की समस्या सुनने के लिए मौके पर नहीं आता.