उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

DDU जंक्शन पर यात्रियों का हंगामा, यह रही वजह... - दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर हंगामा

यूपी के चंदौली में डीडीयू जंक्शन (PT. Deen Dayal Upadhyaya Junction) पर नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस (North East Express) के यात्रियों ने स्टेशन पर जमकर हंगामा किया. इस दौरान एसीपी कर ट्रेन को रोक दिया गया.

डीडीयू जंक्शन
डीडीयू जंक्शन

By

Published : Aug 8, 2021, 9:46 PM IST

चंदौली: डीडीयू जंक्शन (PT. Deen Dayal Upadhyaya Junction) पर ( 02549कामाख्या आनंद विहार) नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस (North East Express) के यात्रियों ने स्टेशन पर जमकर हंगामा किया. इस दौरान एसीपी कर ट्रेन को रोक दिया गया. ट्रेन की एसीपी का हॉर्न सुनकर आरपीएफ कर्मी भी मौके पर पहुंच गए, जिनके समझाने के बाद सभी यात्री शांत हुए. इसके बाद उनकी समस्या का समाधान कर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया. इस दौरान करीब 45 मिनट तक ट्रेन खड़ी रही.


दरअसल, रविवार की सुबह (02549 कामाख्या आनंद विहार) नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस (North East Express) के प्लेटफार्म संख्या तीन से खुलते ही यात्रियों ने ट्रेन को एसीपी कर रोक दिया और हंगामा करने लगे. इस दौरान यात्रियों ने ट्रेन की कोच में पानी न होने के कारण अपनी नाराजगी जाहिर की. यात्रियों का आरोप था कि रेलवे के अधिकरियों द्वारा यात्रियों की सुविधाओं का दावा किया जाता, जो महज दावा बनकर ही रह गया. आए दिन सफर के दौरान यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसके बाद भी कोई सक्षम अधिकारी यात्रियों की समस्या सुनने के लिए मौके पर नहीं आता.


ट्रेन में की गई एसीपी के हॉर्न सुनकर मौके पर आरपीएफ (RPF) बल की टीम पहुंच गई. उन्होंने देखा कि ट्रेन के B-1 कोच के यात्री हंगामा कर रहे हैं. आरपीएफ बल ने अपनी सूझबूझ से उनकी समस्या को सुना और उन्हें उस समस्या के निस्तारण का आश्वासन दिया, जिसके बाद सभी यात्री मान गए और अपनी-अपनी सीट पर जाकर बैठ गए.
इसे भी पढ़ें-डीडीयू जंक्शन पर पैसेंजर ट्रेन का टूटा पैंटों, यात्रियों का हंगामा

इस संबंध में आरपीएफ डीडीयू पोस्ट प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि पानी को लेकर नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस (North East Express) के यात्रियों ने ट्रेन रोककर हंगामा किया. मौके पर पहुंची आरपीएफ की टीम ने समझा-बुझाकर मामला शांत कराया और इसके बाद ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना किया.
इसे भी पढ़ें-ट्रेन से कटकर युवक की मौत, हत्या या आत्महत्या के बीच उलझी गुत्थी..

ABOUT THE AUTHOR

...view details