उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली में यात्रियों ने दो टीटीई को बनाया बंधक, पंजाब मेल में चोरी होने से थे गुस्साए - chandauli Theft in AC coach of Punjab Mail train

पंजाब मेल के एसी कोच में चोरी (Theft in AC coach of Punjab Mail train) होने से नाराज यात्रियों ने दो टीटीई को बंधक बना लिया. कड़ी मशक्कत के बाद जीआरपी ने दोनों टीटीई को यात्रियों से छुड़ाया.

ETV BHARAT
ETV BHARAT

By

Published : Oct 13, 2022, 2:05 PM IST

चंदौली: हावड़ा से अमृतसर जा रही पंजाब मेल ट्रेन के एसी ए वन कोच में बुधवार को यात्रियों का सामान चोरी हो गया. इससे गुस्साए यात्रियों ने चोरी का आरोप लगाकर दो टीटीई को बंधक (passengers held two tte hostage in chandauli) बना लिया. दोनों टीटीई ने इसकी सूचना डीडीयू कमर्शियल कंट्रोल को दी.

ट्रेन में टीटीई को बंधक बनाए जाने की सूचना पर कमर्शियल विभाग में हड़कंप मच गया. ट्रेन जब डीडीयू स्टेशन पर पहुंची तब पुलिस ने दोनों टीटीई को मुक्त कराया. वहीं, पुलिस ने सभी यात्रियों को समझाया और उनसे थाने में मुकदमा दर्ज कराने की बात कही. लेकिन, पीड़ित यात्री ने मुकदमा दर्ज कराने से इनकार कर दिया.

हावड़ा से अमृतसर जा रही पंजाब मेल में वातानुकूलित यान में सफर कर रहे यात्री का सामान पटना स्टेशन के पहले चोरी (Theft in AC coach of Punjab Mail train) हो गया. ट्रेन में ड्यूटी पर तैनात दो चल टिकट परीक्षक अंबर लाल और नीरज मिश्रा पर सामान गायब करने का आरोप है. टिकट परीक्षकों को बंधक बनाए जाने की सूचना कमर्शियल कंट्रोल को दी गई. इस सूचना पर विभाग में हड़कंप मच गया. कंट्रोल ने इसकी सूचना राजकीय रेलवे पुलिस और आरपीएफ को दी गई. ट्रेन अपने निर्धारित समय से डीडीयू स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या छ पर पहुंची. कुछ देर बाद सिग्नल होने पर ट्रेन खुल गई.
पढ़ें-Kanpur Fire in Factory: पनकी इंडस्ट्रियल एरिया की दालमील फैक्ट्री में ब्लास्ट, एक मजदूर की मौत

इस दौरान राजकीय रेलवे पुलिस के जवान दौड़कर ट्रेन के अंदर दाखिल हुए. पुलिस ने यात्रियों से पूछताछ कर थाने में मुकदमा दर्ज कराने को कहा. लेकिन यात्री तैयार नहीं हुए. वहीं, जीआरपी प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि कमर्शियल कंट्रोल की सूचना पर यात्री के द्वारा दो टीटीई को बंधक बनाया गया है. मौके पर पहुंचकर उन्हें मुक्त कराया गया.

पढ़ें-झांसी में पहले नाबालिग से किया रेप फिर भूसे में फेंका

ABOUT THE AUTHOR

...view details