चंदौलीः कोरोना काल में भारतीय रेलवे ने चरणबद्ध तरीके से राजधानी सहित मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन तो शुरू कर दिया है. लेकिन लोकल पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन अभी भी सुचारू रूप से शुरू नहीं किया जा सका है. जिसकी वजह से छठ पूजा के लिए घर वापसी कर रहे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. हालांकि अधिकारी रेलवे बोर्ड को लोकल पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन के लिए प्रस्ताव भेजे जाने की बात जरूर कह रहे हैं.
छठ पूजा स्पेशल ट्रेन से रेलवे मालामाल, लोकल ट्रेन न चलने से यात्री परेशान - छठ स्पेशल ट्रेनें पहुंच रही दीनदयाल स्टेशन
छठ पूजा के लिए स्पेशल ट्रेनों से घर आ रहे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोकल पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन न होने से यात्रियों को मजबूरी में अधिक पैसे देकर टैक्सी बुक करके अपने घर जाना पड़ रहा है.
छठ पूजा पर हो रही घर वापसी
दिल्ली-हावड़ा रेल रुट के पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर छठ स्पेशल ट्रेनें लगातार रुक रही हैं. स्पेशल ट्रेनों से घर वापसी करने वाले लोगों को लोकल पैसेंजर ट्रेन नहीं चलने के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली, मुंबई, कोलकाता सहित देश के अलग-अलग शहरों से लोग छठ पूजा के लिए अपने घरों को लौट रहे हैं.
डीडीयू जंक्शन पर ही उतर रहे है यात्री
डीडीयू जंक्शन से पटना और गया की तरफ चलने वाली लोकल पैसेंजर ट्रेनों के न चलने से लोग अपने घरों के नजदीकी रेलवे स्टेशन तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. डीडीयू जंक्शन पर स्पेशल ट्रेन से उतरने के बाद लोगों को टैक्सी हायर कर अपने घरों को जाना पड़ रहा है. जिसकी वजह से काफी खर्च बढ़ जा रहा है.
आगे जाने के लिए नहीं चल रही लोकल ट्रेन
छठ पूजा के लिए हैदराबाद से डीडीयू जंक्शन पहुंचे दीपक कुमार ने बताया कि बिहार के सासाराम जाना है. लोकल ट्रेन बंद होने से काफी परेशानी हो रही है. मजबूरन टैक्सी रिजर्व कर यहां से घर जा रहे हैं जो बहुत कीमती पड़ रहा है. यदि पैसेंजर ट्रेनें पर चलती तो काफी आसान होता है. सरकार को यात्रियों की सुविधा को देखते हुए अब पैसेंजर ट्रेनों को भी चलाना चाहिए.
टैक्सी का अलग खर्च देना पड़ रहा
रेल यात्री अशोक कुमार ने बताया कि लोकल ट्रेन बंद होने से काफी समस्या हो रही है. हम लोगों को अलग से टैक्सी का खर्च देना पड़ रहा है. 2-3 हजार रुपये का अलग खर्च पड़ रहा है. जिससे काफी समस्या हो रही हो रही है.
कोरोना की वजह से पैसेंजर ट्रेनों का भी परिचालन रोका गया था. लोकल पैसेंजर ट्रेनों को चलाने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया है. रेलवे बोर्ड की अनुमति मिलते ही पैसेंजर ट्रेनों का भी परिचालन शुरू हो जाएगा.
-राजेश कुमार पांडेय, डीआरएम, डीडीयू रेल मंडल