चंदौली: हावड़ा से योगनगरी ऋषिकेष जा रही दून एक्सप्रेस में यात्रा के दौरान एक यात्री की मौत हो गई. ट्रेन के डीडीयू रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के बाद जीआरपी ने शव को अपने कब्जे में ले लिया. आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया.
ट्रेन में यात्री की मौत
जानकारी के अनुसार फैजाबाद के सफीपुर खोखवा भीकापुर निवासी उमादत्त दुबे परिवार के साथ हावड़ा देहरादून एक्सप्रेस के एसी कोच बी-1 के सीट संख्या 28 पर सवार होकर हावड़ा से फैजाबाद जा रहा था. बताया जा रहा है कि डेहरी आन सोन से ट्रेन खुलने पर उमादत्त सीट पर ही अचेत हो गया. इस दौरान ट्रेन के सीआईटी ने इसकी सूचना कंट्रोल को दी.