उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली: चंबल नदी पर पैंटून पुल किनारे से हटा, 2 घंटे तक आवागमन रहा बंद - पैंटून पुल खिसका

यूपी के चंदौली जिले में चंबल नदी पर बना पैंटून पुल किनारे से हट गया था, जिसके बाद से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. करीब दो घंटे तक पुल पर आवागमन बंद रहा.

चंबल नदी पांटून पुल किनारे से हटा 2 घंटे तक आवागमन रहा बंद
चंबल नदी पांटून पुल किनारे से हटा 2 घंटे तक आवागमन रहा बंद

By

Published : Mar 31, 2021, 6:05 AM IST

आगरा: जनपद के थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत चंबल नदी पर बना पैंटून पुल आंधी हवा के कारण किनारे से हट गया था, जिसके कारण दो घंटे तक पुल पर यात्रियों का आवागमन बंद रहा, जिस कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं.

चंदौली जिले में चंबल नदी पर बना पैंटून पुल किनारे से हट गया था, जिसके बाद से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं.
जानिए पूरा मामला
जानकारी के अनुसार पिनाहट क्षेत्र से सटी चंबल नदी पर मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश को जोड़ने के लिए हर वर्ष पैंटून पुल का निर्माण होता है, जिससे दोनों राज्यों के लोग आवागमन करते हैं. मंगलवार को तेज हवा के चलते शाम को पैंटून पुल नदी के किनारे से हट गया, जिसके कारण पुल पर दोनों तरफ का आवागमन बंद हो गया. वहीं मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश सीमा में दर्जनों की संख्या में वाहनों एवं यात्रियों की कतार लग गई. पुल हटने एवं जाम लगने की सूचना पर पुल कर्मचारी मौके पर पहुंचे और पैंटून पुल को ठीक करने का कार्य प्रारंभ किया. पुल कर्मचारियों ने 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शाम तक पुल ठीक कर दिया और आवागमन शुरू करा दिया है.

वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि पुल का रख-रखाव देख रेख ठीक से नहीं होने के कारण पुल की स्थिति जर्जर है. ग्रामीणों ने पुल की स्थिति में सुधार की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details