चंदौली : उत्तराखंड के चमोली जिले में ग्लेशियर टूटने से मची तबाही में जिले के पंकज पांडेय भी लापता हो गए. इसकी जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं लापता युवक की खोज के लिए राहुल पांडेय समेत परिवार के अन्य लोग उत्तराखंड के चमोली के लिए रवाना हो गए.
दिसंबर 2020 में ज्वाइन की थी NTPC
दरअसल लापता पंकज पांडेय जिले के शहाबगंज के केरायगांव निवासी हैं. वह चमोली में ही एनटीपीसी में कार्यरत थे. दिसम्बर 2020 में ही पंकज पांडेय ने नौकरी ज्वाइन की थी. ग्लेशियर टूटने से मची तबाही के बाद से पंकज का भी कुछ पता नहीं चल रहा है. अब परिजन पंकज की सलामती को लेकर काफी परेशान हैं.
दो साल पहले हुई थी शादी
ग़ौरतलब है कि लापता पंकज की शादी दो साल पहले ही हुई थी. उन्हें तीन महीने का एक बच्चा भी है. पंकज दो भाइयों में छोटे हैं, जबकि बड़े भाई ओडिशा के एक फर्म में काम करते हैं. पंकज के पिता की मौत काफी पहले ही हो चुकी है.