चंदौली: सोमवार को जनपद के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के नरायनपुर गांव में प्रदेश सरकार ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले की शुरुआत की. इस दौरान नरायनपुर गांव में पशु मेला का आयोजन किया गया. इसमें कुल 860 पशुओं का पंजीकरण हुआ. इस दौरान पशुपालकों को पशुओं के लिए दवा आदि योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई.
इसे भी पढे़ं-वाराणसी में पशु आरोग्य मंडल स्तरीय मेले का हुआ आयोजन
210 पशुओं को चिकित्सा का लाभ दिया गया
भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी बतौर मुख्य अतिथि पशु मेला का उद्घाटन करने पहुंचे. भाजपा नेता ने कहा कि गौ माता की सेवा राष्ट्र की सेवा के बराबर है. सरकार पशुओं की रखवाली के साथ दवा आदि की सेवा उपलब्ध करा रही है. साथ ही विभिन्न प्रकार के टीके की सुविधा प्रदान कर रही है. इस पशु मेला में 210 पशुओं को चिकित्सा का लाभ दिया गया. इसके अलावा 248 पशुओं के बांझपन की चिकित्सा की गई.
मेले में 398 पशुओं के लिए पशुपालकों को दवा वितरण किया गया. इसके साथ ही 4 पशुओं का बंधियाकरण किया गया. इस मौके पर उपमुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. एके वैश्य सहित अन्य चिकित्सक मौजूद रहें.