चंदौली:जिले के पंचायतीराज अधिकारी ( डीपीआरओ ) ब्रह्मचारी दुबे ने सकलडीहा ब्लाक के केशवपुर गांव में गुणवत्ताविहिन स्ट्रीट लाइट लगवाने के आरोप में पंचायत सचिव महेंद्र प्रताप को निलंबित कर दिया है. उन्होंने पंचायत सचिव के खिलाफ विभागीय जांच के लिए अपर पंचायतीराज अधिकारी को नामित किया है, जो एक पखवारे के अंदर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे. इसके बाद सचिव के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की संस्तुति की जा सकती है.
डीपीआरओ ने बताया कि सकलडीहा ब्लाक के केशवपुर गांव में निरीक्षण के दौरान उप निदेशक पंचायतीराज एके सिंह ने पाया कि सरकारी मद से लगाई गई स्ट्रीट लाइटों की गुणवत्ता खराब थी. इसके बदले स्ट्रीट लाइट लगाने वाली फर्म कालेश्वरनाथ इंटर प्राइजेज को 1.97 लाख का भुगतान भी कर दिया गया है. जांच के दौरान पंचायत सचिव महेन्द्र प्रताप दोषी पाए गए हैं. ऐसे में उन्हें शासनादेशों का जानबूझकर उल्लंघन करने और उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना के आरोप में निलंबित किया गया है.