चन्दौली:कोरोना महामारी काल में ऑक्सीजन की किल्लत देश में बड़ी समस्या है. इसके मद्देनजर देश के विभिन्न प्लांटों से ऑक्सीजन का ट्रांसपोर्टेशन किया जा रहा है, लेकिन सड़क मार्ग से गुजरने वाले टैंकर जाम में फंसने व समस्याओं की वजह से आवागमन में हो रही समस्या के चलते अपने गंतव्य तक देरी से पहुंच रहे थे. इसको देखते हुए चन्दौली पुलिस ने ऑक्सीजन टैंकरों को वाई श्रेणी के वीआईपी स्टेटस के रूप में स्थान देने का निर्णय लिया है.
पुलिस की अनोखी पहल, ऑक्सीजन टैंकरों को मिलेगा Y श्रेणी का VIP स्टेटस - ऑक्सीजन टैंकरों को मिलेगा वाई श्रेणी का स्टेटस
यूपी के चन्दौली में पुलिस ने एक अनोखी पहल की है. जिले से गुजरने वाले ऑक्सीजन टैंकरों को अब 'Y' श्रेणी वीआईपी स्टेटस दिया जाएगा.
चन्दौली पुलिस की अनोखी पहल
जिला प्रशासन की तरफ से निर्णय लिया गया है कि सभी ऑक्सीजन टैंकर्स को Y श्रेणी का स्टेटस दिया जाएगा, जिसके तहत खुद-ब-खुद इन्हें पुलिस एस्कॉर्ट, ग्रीन कॉरिडोर व सुरक्षा की व्यवस्था उपलब्ध हो जाएगी, ताकि जिले से इसके ट्रांजिट में किसी तरह दिक्कत न आए और कम से कम समय से कोरोना संक्रमितों तक ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जा सके.
जल्द से जल्द पहुंच सकेगी ऑक्सीजन की खेप
इस मैकेनिज्म में खास बात यह है कि जब इन्हें वीआईपी स्टेटस देते हुए अन्य जनपदों को हैंडओवर किया जाएगा, तो वहां की वीआईपी सेल को भी इस बात की जानकारी हो जाएगी. इस तरह यह सुविधा सभी जनपदों को मिल जाएगी. इसकी सूचना समय रहते मिल सके, इसके लिए मोहनियां टोल प्लाजा से संपर्क साधा गया है. ऑक्सीजन टैंकर के वहां पहुंचते ही चन्दौली पुलिस को इसकी जानकरी मिल जाएगी.
मेडिकल इक्विपमेंट की कालाबाजारी पर होगी कार्रवाई
इसके अलावा मेडिकल इक्विपमेंट व ऑक्सीजन का अवैध भंडारण या निर्धारित मूल्य के ऊपर बिक्री की सूचना पाई गई, तो इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही लोगों से अपील है कि इसकी सूचना होने पर तत्काल डायल 112 पुलिस को दें, जिससे उन पर कार्रवाई की जा सके