उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दो संस्था मिलकर लगाएंगी रेलवे अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट - चंदौली ऑक्सीजन प्लांट रेलवे अस्पताल

चंदौली में रेल मंडलीय अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की मंजूरी मिल गई है. पूर्व मध्य रेलवे के पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में ये प्लांट लगाए जाएंगे. इससे मरीजों को सुविधा होगी.

etv bharat
etv bharat

By

Published : May 16, 2021, 6:28 PM IST

चंदौली: जिले में रेलवे ने डेमोक्रेसी पीपुल फ्रंट फाउंडेशन संस्था को पूर्व मध्य रेलवे के पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडलीय अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की मंजूरी दे दी है. इसके पहले डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कारपोरेशन लिमिटेड ने ऑक्सीजन प्लांट लगाने की घोषणा की थी. अगर दोनों ऑक्सीजन प्लांट लग जाते हैं तो मरीजों को ऑक्सीजन की समस्या से निजात मिल जाएगी.

यह भी पढ़ें:चंदौली के गंजख्वाजा-धनेच्छा रेलखंड पर लगा एडवांस ट्रेन वार्निंग सिस्टम

ऑक्सीजन प्लांट के लिए दिया गया कमरा

पिछले दिनों दिल्ली की डेमोक्रेसी पीपुल फाउंडेशन ने देश के आठ रेलवे अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की इजाजत मांगी थी. इसके तहत रेलवे बोर्ड के एक्जक्यूटिव डॉयरेक्टर हेल्थ जनरल के श्रीधरन ने 14 मई को इसकी मंजूरी दे दी है. इसके अलावा 27 अप्रैल को डीएफसीसीएल (डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कारपोरेशन लिमिटेड) ने ऑक्सीजन प्लांट लगाने की घोषणा की थी, जिसके लिए रेलवे अस्पताल में एक कमरा उपलब्ध कराया गया है.

मरीजों को मिलेगी राहत

इन दोनों संस्थाओं द्वारा पीडीडीयू रेलवे मंडलीय अस्पताल के साथ जयपुर, गुवाहाटी, लखनऊ, कर्नाटका के हुबली, झांसी, बिहार के सोनपुर और दानापुर में ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट लगाया जाएगा. इस तरह अब दो संस्था मिलकर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाएंगी. अगर सब ठीक रहा तो आने वाले समय में अस्पताल के मरीजों को ऑक्सीजन के लिए दर-बदर भटकना नहीं पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details