उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली में ऑक्सीजन सिलेंडर में विस्फोट, एक मजदूर की हालत गंभीर

चंदौली में गाड़ी से ऑक्सीजन सिलेंडर उतारने के दौरान ही ब्लॉस्ट (cylinder blast) हो गया. इस घटना में एक मजदूर गंभीर रूप से घायल है. धमाके के बाद सिलेंडर के टुकड़े दूर-दूर तक फैल गए.

चंदौली
चंदौली

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 13, 2023, 8:47 PM IST

चंदौली में सिलेंडर ब्लॉलस्ट पर पुलिस ने पहुंचकर छानबीन की.

चंदौली: मुगलसराय में आरपीएफ कॉलोनी स्थित डी केबिन रिसीविंग यार्ड के पास सोमवार को वाहन से उतारते समय ऑक्सीजन सिलेंडर में विस्फोट हो गया. इसकी चपेट में आकर गैस एजेंसी का मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. धमाके की आवाज से रेलवे कॉलोनी में रह रहे लोगों में अफरातफरी मच गई.

जमीन पर गिरते ही सिलेंडर में हो गया ब्लॉस्ट

दरअसल आरपीएफ कॉलोनी में रेलवे वैगन मेंटेनेंस का काम चल रहा है. रामनगर स्थित विद्या गैस एजेंसी साइट पर आक्सीजन गैस सिलेंडर की सप्लाई देती है. सोमवार को भी मैजिक में गैस की खेप आई. एजेंसी के कर्मचारी सिलेंडर उतार रहे थे. इसी बीच एक सिलेंडर नीचे गिरा और उसमें ब्लास्ट हो गया. सिलेंडर फटने से छत्तीसगढ़ निवासी 22 वर्षीय अमित कुमार चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं ठेकेदार ने घायल को तत्काल भोगवारा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया. घटना की जानकारी होते ही सीओ अनिरुद्ध सिंह और आरपीएफ के संबंधित अधिकारी मौके पर पहुंच गए और लोगों से पूछताछ की है.

तेज धमाके से अफरातफरी मच गई

हादसे के दौरान हुए तेज धमाके से अफरातफरी मच गई. कॉलोनी के लोग एक बारगी सहम गए. लोगों ने सुरक्षा के मद्देनजर आरपीएफ कॉलोनी के सामने चल रहे इस काम को लेकर आक्रोश जाहिर किया. कहा कि कॉलोनी में इस तरह सुरक्षा मानकों की अनदेखी करते हुए ऑक्सीजन सिलेंडर का भंडारण अनुचित है. इसे तत्काल हटाया जाए. ब्लास्ट के बाद सिलेंडर के परखचे उड़ गए और उसके अवशेष कॉलोनी में लोगों के दरवाजे तक पड़े दिखाई दिए.

यह भी पढ़ें : जुआ खेलने को लेकर विवाद: चंदौली में हत्या, 8 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

यह भी पढ़ें : चंदौली के डीडीयू जंक्शन पर 16 लाख कैश बरामद, पश्चिम बंगाल ले जाने की थी तैयारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details