चंदौलीः जिले के कोर्ट में पेशकार के पद पर तैनात सुनील कुमार चतुर्वेदी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. पेशकार अपने घर से कोर्ट आ रहे थे, इसी दौरान एकाएक ओवरलोड ट्रक बेकाबू होकर कार के ऊपर पलट गयी. जिसमें दबकर उनकी मौत हो गयी. मौत की जानकारी मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.
ये है पूरा मामला
दरअसल घटना चन्दौली से सटे बिहार के मोहनियां थाना क्षेत्र का है. जहां वो अपने घर से कोर्ट में चन्दौली ड्यूटी करने आ रहे थे, इसी दौरान बालू लदा ट्रक कार पर पलट गया. जिससे उनकी मौत हो गयी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. एनएचआई और पुलिस के घंटों मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से ट्रक के नीचे दबे कार को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया. हालांकि तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.
इसे भी पढे़ं-सड़क किनारे बात कर रहे दो लोगों को ट्रक ने रौंदा, एक की मौत