भदोही:औराई थाना क्षेत्र के नटवा स्थित NH-2 मार्ग पर सोमवार दोपहर हुए सड़क हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. कानपुर से एक परिवार अपने स्विफ्ट कार से वाराणसी के लिए जा रहा था और नटवा पहुंचते ही कार का अगला टायर फट गया, जिससे अनियंत्रित होकर कार डिवाइडर से जा टकराई.
भदोही: सड़क हादसे में एक की मौत, 6 घायल - भदोही समाचार
उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में सड़क हादसे के दौरान एक महिला की मौत हो गई, वहीं कार सवार अन्य लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
सोमवार की दोपहर एक परिवार कानपुर से वाराणसी जा रहा था. जिले के नटवा स्थित NH-2 मार्ग के पास कार का टायर फट गया और कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा भिड़ी. सड़क हादसे में रुबीना नाम की महिला की मौत हो गई. वहीं कार पर सवार इसरा, तौसीफ समेत अन्य सभी सवार घायल हो गए.
वहीं घायलों में इसरा और तौसीफ को उपचार के लिए गोपीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया था, जहां इसरा की हालत ज्यादा खराब होने पर उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर औराई कोतवाल मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.