चंदौली:जिले के शहाबगंज थाना क्षेत्र के केरा गांव के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ. इसमें ट्रैक्टर लदा सरिया पीछे से आ रहे बाइक सवार युवक के गर्दन में घुस गया. इससे बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं घटना के बाद ड्राइवर ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया.
दरअसल, शहाबगंज थाना क्षेत्र के गढवा उत्तरी निवासी शेखर (20) अपनी बहन को शहाबगंज के ढुन्नू गांव छोड़ने गया था. इसके बाद गुरुवार की देर शाम वह अपने गांव लौट रहा था. इस दौरान बाइक सवार युवक केरा गांव के पास पहुंचा ही था कि अंधेरा होने के कारण आगे चल रही ट्रैक्टर ट्राली पर रखा सरिया उसके गले में घुस गया, जिसे वह देख नहीं सका.