उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली: बाइक सवार के गले में घुसा ट्रैक्टर पर लदा सरिया, दर्दनाक मौत - accident in chandauli

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में एक युवक के गले में ट्रैक्टर पर लदा सरिया घुस गया. इससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. युवक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

गले में घुसा सरिया
गले में घुसा सरिया

By

Published : Sep 25, 2020, 6:32 AM IST

चंदौली:जिले के शहाबगंज थाना क्षेत्र के केरा गांव के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ. इसमें ट्रैक्टर लदा सरिया पीछे से आ रहे बाइक सवार युवक के गर्दन में घुस गया. इससे बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं घटना के बाद ड्राइवर ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया.

दरअसल, शहाबगंज थाना क्षेत्र के गढवा उत्तरी निवासी शेखर (20) अपनी बहन को शहाबगंज के ढुन्नू गांव छोड़ने गया था. इसके बाद गुरुवार की देर शाम वह अपने गांव लौट रहा था. इस दौरान बाइक सवार युवक केरा गांव के पास पहुंचा ही था कि अंधेरा होने के कारण आगे चल रही ट्रैक्टर ट्राली पर रखा सरिया उसके गले में घुस गया, जिसे वह देख नहीं सका.

सरिया गले में घुसने से युवक बाइक समेत वहीं बेसुध होकर गिर गया. वहां से गुजर रहे राहगीरों ने युवक के गले से किसी तरह सरिया निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. घटना की जानकारी मिलते ही शहाबगंज थाना प्रभारी अवनीश कुमार समेत पुलिस बल मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.

वहीं दूसरी तरफ ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दी. मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. बताया जा रहा है घर वालों ने हादसे की अनहोनी जताते हुए सुबह आने को कहा था, लेकिन युवक ने किसी की एक नहीं सुनी और रात में घर वापसी के दौरान यह हादसा हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details