चन्दौली: सदर कोतवाली क्षेत्र के एनएच-2 पर ट्रक और टैंकर की टक्कर हो गई. इस भीषण टक्कर में टैंकर चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गया. क्लीनर को पुलिस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
चन्दौली में ट्रक और टैंकर की टक्कर में एक की मौत - truck and tanker collision in chandauli
चन्दौली में एनएच-2 पर ट्रक और टैंकर की भिड़ंत में टैंकर चालक की मौत हो गई, वहीं क्लीनर गंभीर रूप से घायल है. जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया क्लीनर.
दरअसल, एनएच-2 स्थित कटसिला गांव के समीप बालू से लदी एक ट्रक में रिफाइन लेकर आ रहे टैंकर ने पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि टैंकर का केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और ड्राइवर फंस गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक घंटे के रेस्क्यू के बाद क्रेन की मदद से टैंकर चालक के शव को केबिन से बाहर निकाला. इस दौरान करीब 1 घंटे तक चन्दौली-वाराणसी मार्ग जाम रहा.
मृतक टैंकर चालक रोहित सुल्तानपुर का रहने वाला है, जबकि टैंकर जौनपुर का बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीं घायल का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.