उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चन्दौली: सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार की मौत, एक अन्य घायल - chandauli road-accident

उत्तर प्रदेश के चंदौली में एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक ट्रक की चपेट में आ गए. सूचना पर पहुंची पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को पीपी सेंटर ले गयी. डॉक्टर ने उनमें से एक को मृत घोषित कर दिया.

etv bharat
सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार की मौत.

By

Published : Dec 26, 2019, 4:34 PM IST

चन्दौली: मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है.

सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार की मौत.

सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार की मौत
मोटरसाइकिल सवार अनूप कुमार (30 वर्ष), दिनेश कुमार (32 वर्ष) नई बस्ती के रहने वाले हैं जो कि वाराणसी जा रहे थे. तभी अचानक चंदासी कोयला मंडी के समीप उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गई. इस दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने दोनों युवकों को रौंद दिया. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को पीपी सेंटर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने अनूप को मृत घोषित कर दिया, जबकि एंबुलेंस का फोन न लगने से घायल दिनेश को पुलिस अपनी गाड़ी से वाराणसी ट्रामा सेंटर ले गई, जहां गंभीर हालत में इलाज चल रहा है. वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details