चन्दौली:जिले में मुठभेड़ के बाद पुलिस ने टॉप टेन अपराधी आशिक को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है. वहीं मुठभेड़ के दौरान एक अन्य अपराधी फरार हो गया.
दरअसल, सूबे में बढ़ते अपराध को देखते हुए सरकार ने अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आदेश दिया है. जिसके बाद सभी थानों की पुलिस अपने-अपने क्षेत्रों के अपराधियों की सूची बनाकर उनके खिलाफ कार्रवाई में जुटी है. इसी क्रम में चकिया पुलिस अपराधियों के खिलाफ सर्च अभियान चला रही थी. तभी वन भीषमपुर जंगल के पास दो संदिग्ध आते दिखे. पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो दोनों बदमाश भागने लगे. जब पुलिस टीम ने पीछा करने का प्रयास किया तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी, लेकिन पुलिस टीम खुद का बचाव करते हुए कॉम्बिंग कर अभियुक्त आशिक को गिरफ्तार कर लिया. जबकि दूसरा बदमाश भागने में कामयाब रहा.