उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली: सीएम योगी के फरमान के बाद एक सिपाही पर गिरी गाज - यूपी पुलिस विभाग

योगी सरकार के फरमान के बाद जिले में भ्रष्ट और लापरवाह पुलिस कर्मचारियों को चिन्हित करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसी को लेकर एक सिपाही को विभाग ने सेवा समाप्ति का नोटिस दे दिया है. सिपाही के अनुशासनहीनता और शराब पीने का आरोप है.

सीएम योगी के फरमान के बाद एक सिपाही पर गिरी गाज

By

Published : Jul 4, 2019, 11:56 PM IST

चंदौली: योगी सरकार भ्रष्ट और लापरवाह कर्मचारियों, अधिकारियों को चिन्हित कर रिटायरमेंट देने की तैयारी शुरू कर दी है. इसी को लेकर जिले के एक सिपाही दामोदर सिंह को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. सिपाही को विभाग ने सेवा समाप्ति का नोटिस दे दिया है. वहीं सिपाही पर शराब पीना और लगभग 20 दिन अनुपस्थित रहने का आरोप है. पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई से पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है.

पुलिस अधीक्षक ने दी मामले की जानकारी.

जानिए क्या है पूरा मामला

  • सीएम योगी के फरमान का जिले में दिखा असर.
  • भ्रष्ट और लापरवाह सिपाही के खिलाफ हुई कार्रवाई.
  • बर्खास्त पुलिसकर्मी का नाम दामोदर सिंह है.
  • पिछले काफी समय से पुलिसलाइन में है तैनात.
  • कार्य के प्रति लापरवाही और ऑन ड्यूटी शराब के नशे में होने पर हुई कार्रवाई.
  • इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में मचा हड़कंप.
  • शासन की मंशा के अनुरूप यह प्रक्रिया लगातार प्रदेश में चलेगी.
  • भ्रष्ट और लापरवाह किस्म के कर्मचारियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.


जिले में ऐसे पुलिसकर्मियों को चिन्हित किया गया जो लापरवाह और भ्रष्ट हैं. उनमें से एक सिपाही का नाम दामोदर सिंह है और जो 50 वर्ष से अधिक की उम्र पार कर चुका है. उनको चिन्हित किया गया है और सेवा समाप्त की नोटिस दिया गया है. ये शराब पीने के आदी थे और महीने में 20 दिन अनुपस्थित नहीं रहना. किसी भी ड्यूटी पर नहीं जाना. इसलिए ये पूरे विभाग पर बोझ बन चुका था और इसलिए इसको सेवा से मुक्त किया गया है.
संतोष सिंह, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details