उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली में किशोरी को अकेला पाकर की छेड़छाड़, एक आरोपी गिरफ्तार - चंदौली में किशोरी के साथ छेड़छाड़

यूपी के चंदौली में किशोरी के साथ दो युवकों द्वारा छेड़खानी का मामला सामने आया है. जिसमें एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और दूसरे की तलाश जारी है.

चंदौली में किशोरी को अकेली पाकर की छेड़छाड़
चंदौली में किशोरी को अकेली पाकर की छेड़छाड़

By

Published : Jun 12, 2021, 10:50 PM IST

चन्दौली: जनपद के एक गांव में किशोरी के साथ शुक्रवार की देर रात दो युवकों द्वारा छेड़खानी करने का मामला सामने आया है. जिसमें पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और दूसरा आरोपी फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने दो आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

मामला जनपद के अलिनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव का है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गांव निवासी किशोरी घर पर अकेली थी और अपने छत पर सो रही थी. आरोप है कि इसी दौरान गांव के ही 2 लोग घर में घुसकर उसके साथ छेड़खानी करने लगे. इस दौरान पीड़िता जोर-जोर से चिल्लाने लगी. जिसकी आवाज को सुनकर पड़ोस के लोग आ गए. मौका पाकर आरोपी फरार हो गए.

पीड़िता के परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना अलीनगर पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता की ओर से तहरीर मिली है. दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, दूसरे की तलाश जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details