उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली: बच्चा चोर के शक में बुजुर्ग महिला की पिटाई - बच्चा चुराने की अफवाह को लेकर भीड़ ने एक वृद्ध महिला को पीटा

उत्तर प्रदेश के चन्दौली में बच्चा चोरी की अफवाह को लेकर भीड़ ने एक वृद्ध महिला को पीट दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को बचाया. पुलिस की तस्दीक में महिला निर्दोष पाई गई.

बच्चा चोर की अफवाह में वृद्ध महिला की पिटाई.

By

Published : Sep 6, 2019, 10:59 PM IST

चन्दौली: बच्चा चोरी की अफवाह अब पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी फैलने लगी है. ताजा मामला जिले के मुगलसराय का है, जहां पर नई बस्ती इलाके में भीड़ ने बच्चा चोरी का आरोप लगाते हुए एक बुजुर्ग महिला की पिटाई कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस की टीम ने महिला को भीड़ से बचाया और कोतवाली ले आई. इस मामले में पुलिस का कहना है कि महिला के ऊपर बच्चा चोरी का आरोप बिल्कुल ही निराधार है.

बच्चा चोरी की अफवाह में वृद्ध महिला की पिटाई.
मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के नई बस्ती इलाके में भीड़ द्वारा एक वृद्ध महिला की पिटाई कर दी गई, जिसकी सूचना किसी ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को भीड़ से बचाया और लेकर थाने आई. वहीं भीड़ काफी उग्र थी और सैकड़ों की संख्या में लोग पुलिस के साथ कोतवाली पहुंच गए और हंगामा करने लगे. हंगामा कर रहे लोगों को पुलिस ने शांत कराकर कोतवाली से बाहर किया.

सूचना के मुताबिक यह महिला इलाहाबाद के मुट्ठीगंज इलाके की रहने वाली है. महिला का कहना है कि वह अपने एक रिश्तेदार से मिलने मुगलसराय आई थी, लेकिन मुगलसराय के नई बस्ती इलाके में लोगों ने उसे बच्चा चोर समझकर पीट दिया.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details