चन्दौली/लखनऊःविधानसभा चुनाव नजदीक है, ऐसे सभी सियासी पार्टियां जनसभाओं के जरिये जनता तक अपनी नीतियों को पहुंचाने में जुट गई हैं. इसी क्रम में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर रविवार को जिले के सकलडीहा के नई बाजार पहुंचे. यहां जनसभा को संबोधित करते हुए आरक्षण समेत बुनियादी सुविधाओं के बाबत बात रखी. कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान विपक्ष पर हमलावर दिखे.
इस दौरान विधानसभा चुनाव से पहले 7 विधायकों को मंत्री बनाए जाने के सवाल पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि ये लीडर नहीं लोडर पैदा किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि 69 हजार शिक्षक भर्ती में 27 प्रतिशत आरक्षण पिछडों व साढ़े 22 प्रतिशत अनुसूचित जाति का भाजपा ने लूट लिया. लेकिन चाहे पहले केंद्र में बनाए गए मंत्री हो या अब योगी सरकार में बनाए गए मंत्रियों की बोलने की हिम्मत नहीं हुई.
उन्होंने कहा कि बांदा में कृषि विभाग 13 में से 11 क्षत्रियों की भर्ती की जाती है, लेकिन किसी पिछड़े व दलित नेता का मुंह नहीं खुला. ये सिर्फ लोडर लोग है. जो अपने-अपने बिरादरी में जाकर अपने समाज का वोट भाजपा को दिलाने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि हमारे लीडर लोगों को यह समझाने में जुट गए है कि यह सत्ता पाने के बाद मलाई चाटने का काम नहीं करेंगे. मतदाताओं को वोट चाय भी नहीं पिलाएंगे.
वहीं, बाहुबली मुख्तार अंसारी व आतिक अहमद से बढ़ रही नजदीकियों के सवाल पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने माफिया बृजेश सिंह को एमएलसी बनाया. वहीं, जौनपुर में अपना दल को गठबंधन की सीट देकर बाद उसे समझा लिया और धनंजय सिंह की पत्नी को जिला पंचायत का चेयरमैन बनाया. तब किसी को नहीं दिखा. वो करें तो रासलीला हम करे तो कैरेक्टर ढीला.
इसे भी पढ़ें-योगी मंत्रिमंडल में शामिल हुए 7 नए चेहरे, सभी के बारे में जानें