उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

योगी मंत्रिमंडल विस्तार ओमप्रकाश राजभर ने कसा तंज, कहा- लीडर नहीं लोडर पैदा कर रही भाजपा - cm yogi adityanath

यूपी के चंदौली पहुंचे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने योगी मंत्रिमंडल विस्तार पर जमकर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि भाजपा लीडर नहीं लोडर पैदा कर रही है. वहीं, आप के यूपी प्रभारी संजय सिंह ने भी तंज कसा है.

ओमप्रकाश राजभर.
ओमप्रकाश राजभर.

By

Published : Sep 26, 2021, 9:14 PM IST

Updated : Sep 26, 2021, 10:01 PM IST

चन्दौली/लखनऊःविधानसभा चुनाव नजदीक है, ऐसे सभी सियासी पार्टियां जनसभाओं के जरिये जनता तक अपनी नीतियों को पहुंचाने में जुट गई हैं. इसी क्रम में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर रविवार को जिले के सकलडीहा के नई बाजार पहुंचे. यहां जनसभा को संबोधित करते हुए आरक्षण समेत बुनियादी सुविधाओं के बाबत बात रखी. कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान विपक्ष पर हमलावर दिखे.

इस दौरान विधानसभा चुनाव से पहले 7 विधायकों को मंत्री बनाए जाने के सवाल पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि ये लीडर नहीं लोडर पैदा किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि 69 हजार शिक्षक भर्ती में 27 प्रतिशत आरक्षण पिछडों व साढ़े 22 प्रतिशत अनुसूचित जाति का भाजपा ने लूट लिया. लेकिन चाहे पहले केंद्र में बनाए गए मंत्री हो या अब योगी सरकार में बनाए गए मंत्रियों की बोलने की हिम्मत नहीं हुई.

ओमप्रकाश राजभर.

उन्होंने कहा कि बांदा में कृषि विभाग 13 में से 11 क्षत्रियों की भर्ती की जाती है, लेकिन किसी पिछड़े व दलित नेता का मुंह नहीं खुला. ये सिर्फ लोडर लोग है. जो अपने-अपने बिरादरी में जाकर अपने समाज का वोट भाजपा को दिलाने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि हमारे लीडर लोगों को यह समझाने में जुट गए है कि यह सत्ता पाने के बाद मलाई चाटने का काम नहीं करेंगे. मतदाताओं को वोट चाय भी नहीं पिलाएंगे.

वहीं, बाहुबली मुख्तार अंसारी व आतिक अहमद से बढ़ रही नजदीकियों के सवाल पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने माफिया बृजेश सिंह को एमएलसी बनाया. वहीं, जौनपुर में अपना दल को गठबंधन की सीट देकर बाद उसे समझा लिया और धनंजय सिंह की पत्नी को जिला पंचायत का चेयरमैन बनाया. तब किसी को नहीं दिखा. वो करें तो रासलीला हम करे तो कैरेक्टर ढीला.

इसे भी पढ़ें-योगी मंत्रिमंडल में शामिल हुए 7 नए चेहरे, सभी के बारे में जानें

प्रधानमंत्री मोदी के अमेरिका दौरे के स्वदेश वापसी पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि मोदी द्वारा मेक इन इंडिया कहा गया उनका यह जुमला. अब चुनाव आया है, सब कंपनी आएगी. चुनाव बाद सब कंपनी लौट जाएगी. यह सिर्फ शिगूफा छोड़ रहे है. महंगाई , भ्रष्टाचार, बेरोजगारी पर चर्चा करने के लिए टाइम नहीं है. खाली रोजगार देने की बात करते है. वो एक दम झूठे है, वो कहते थे देश नहीं बिकने देंगे. लेकिन चाय बेचते बेचते पूरा देश बेच दिया.

प्रधानमंत्री मोदी ने 15 लाख रुपये खाते में, 2 करोड़ नौकरी, अपराध मुक्त भारत का वादा किया था. लेकिन नतीजा सबके सामने है. ये कांग्रेस मुक्त भारत बना रहे थे, लेकिन ये कांग्रेस युक्त भाजपा बना दिये. यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पर टिप्पणी करते हुए कहा कि गोरखपुर में भीख मांगने की ट्रेनिंग दी जाती है. वहीं के मुख्यमंत्री है, चुनाव बाद उन्हें वहीं भेज देंगे. आने वाले दिनों में सरकार बनाएंगे. वोटों से सरकार बनती है.और हम अपने लोगों को इसके लिए तैयार कर रहे हैं.

संजय सिंह, आप नेता.

दलित और पिछले वर्ग को योगी ने दिया 3 महीने का संविदा मंत्रिमंडल: संजय सिंहल

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने योगी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा के लोग साढ़े 4 साल तक मौज करते रहे. आखिरी वक्त पर दलित और पिछड़े वर्ग के लोगों को 3 महीने का संविदा मंत्रिमंडल दे दिया. इन 3 महीनों में वे ना कुछ कर सकेंगे और ना ही उपलब्धियां उनके खाते में जुड़ेंगी. उन्होंने कहा के आदित्यनाथ का बहुप्रतिक्षित संविदा मंत्रिमंडल विस्तार हो गया. दिसम्बर में आचारसंहिता लग जायेगी तो क्या करेंगे माननीय? आख़िर संविदा पर ही क्यों मिलते हैं दलित और पिछड़े?

Last Updated : Sep 26, 2021, 10:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details